आउटसोर्सिंग के खिलाफ उत्पादन ठप करेगा संघ : राजेंद्र
बोकारो. सेक्टर नौ स्थित कार्यालय में क्रांतिकारी इस्पात मजदूर संघ (किम्स) की बैठक गुरुवार को हुई. अध्यक्षता महामंत्री सह एनजेसीएस सदस्य राजेंद्र सिंह ने की. कहा : मजदूर के हितों पर लगातार हमले हो रहे हैं. कारखाना में काम करने वाले मजदूरों के हितों की सुरक्षा हर हाल में की जायेगी. श्रम कानून में बदलाव […]
बोकारो. सेक्टर नौ स्थित कार्यालय में क्रांतिकारी इस्पात मजदूर संघ (किम्स) की बैठक गुरुवार को हुई. अध्यक्षता महामंत्री सह एनजेसीएस सदस्य राजेंद्र सिंह ने की. कहा : मजदूर के हितों पर लगातार हमले हो रहे हैं. कारखाना में काम करने वाले मजदूरों के हितों की सुरक्षा हर हाल में की जायेगी. श्रम कानून में बदलाव बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.
आउटसोर्सिंग व निजीकरण के खिलाफ संघ बोकारो इस्पात संयंत्र के धमन भट्ठी नंबर पांच में 18 नवंबर को उत्पादन ठप करेगा. देश के सभी ट्रेड यूनियन के लगभग 10 लाख मजदूरों ने तीन दिनों तक दिल्ली में महाधरना दिया. सरकार को बता दिया कि मजदूरों के हक से खिलवाड़ किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.
बीबी सिंह, आरके सिंह, विजय कुमार सिंह, रामलाल राम, अखिलेश कुमार सिंह, मो इरफान, एलबी साह, अनिल तिवारी, शंभु प्रसाद, रमेश राय, एससी कुंभकार, विपिन कुमार सिंह, उमाशंकर राय, शशि भूषण, अशोक सोरेन, बीसी महतो, मनोज ठाकुर, शैलेश कुमार सिंह, संतोष रजक, अमरजीत कुमार सिंह आदि मौजूद थे.
