जीजीइएस के पूर्व अध्यक्ष व सचिव के निधन पर शोक सभा
बोकारो : गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल चास व बोकारो में सोमवार को स्पेशल एसेंबली हुई. एसेंबली में जीजीइएस के सचिव हरभजन सिंह व इंजीनियरिंग कॉलेज के पूर्व अध्यक्ष जेएस शेखो को श्रद्धांजलि दी गयी. जीजीइएस के को-ऑर्डिनेटर सुरेंद्रपाल सिंह ने कहा : हरभजन सिंह व जेएस शेखो का निधन जीजीपीएस परिवार के लिए अपूरणीय […]
बोकारो : गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल चास व बोकारो में सोमवार को स्पेशल एसेंबली हुई. एसेंबली में जीजीइएस के सचिव हरभजन सिंह व इंजीनियरिंग कॉलेज के पूर्व अध्यक्ष जेएस शेखो को श्रद्धांजलि दी गयी. जीजीइएस के को-ऑर्डिनेटर सुरेंद्रपाल सिंह ने कहा : हरभजन सिंह व जेएस शेखो का निधन जीजीपीएस परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है.
इनकी कमी कभी पूरी नहीं की जा सकती है. दोनों ने अपने जीवन का बहुमूल्य समय बोकारो की शैक्षणिक गतिविधियों को बेहतर बनाने में लगा दिया.
इंजीनियरिंग कॉलेज अथक प्रयास का नतीजा : प्राचार्य जोश थॉमस व एस डे ने कहा : बोकारो में जीजीएसइटीएस कॉलेज इनके अथक प्रयास का ही नतीजा है. दोनों पदाधिकारी सोसाइटी के आधार स्तंभ थे. उनके कुशल मार्गदर्शन के बल पर ही बेहतर मुकाम हासिल हुआ है. विद्यालय परिवार को सदैव कमी खेलगी. स्व जेएस शेखो 1993 से 14 मार्च 2014 तक जीजीइएस के अध्यक्ष रहे. हरभजन सिंह व जेएस शेखो के चित्र पर माल्यार्पण कर जीजीइएस कमेटी पदाधिकारी, शिक्षक-शिक्षिकाएं व विद्यार्थियों ने श्रद्धांजलि व्यक्त की.
