रिटायर बीएसएल कर्मी के पुत्र का शव तालाब से मिला

चास: जोधाडीह मोड़ स्थित सोलागीडीह तालाब से सोमवार को बीएसएल से रिटायर कर्मी शांति नगर निवासी नवल किशोर शर्मा के पुत्र पंकज कुमार शर्मा (25) का शव संदिग्ध अवस्था में चास पुलिस ने बरामद किया. सोमवार की अहले सुबह स्थानीय लोगों ने तालाब में शव देखा व पुलिस को जानकारी दी. मोहल्ले के कुछ लोगों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2017 12:13 PM
चास: जोधाडीह मोड़ स्थित सोलागीडीह तालाब से सोमवार को बीएसएल से रिटायर कर्मी शांति नगर निवासी नवल किशोर शर्मा के पुत्र पंकज कुमार शर्मा (25) का शव संदिग्ध अवस्था में चास पुलिस ने बरामद किया. सोमवार की अहले सुबह स्थानीय लोगों ने तालाब में शव देखा व पुलिस को जानकारी दी. मोहल्ले के कुछ लोगों ने शव को पहचाना और इसकी सूचना परिजनों को दी. चास पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. साथ ही पिता की आशंका पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करते हुए छानबीन शुरू कर दी है.
रविवार की रात दो बजे घर से बाहर गया था पंकज : परिजनों ने बताया कि पंकज ने पंजाब से पॉलिटेक्निक से पढ़ाई पूरी कर वहीं जॉब की तलाश में था. दुर्गापूजा में पंकज पंजाब से घर आया था और छठ के बाद वह जाने वाला था. नवल शर्मा ने बताया कि रविवार की रात दो बजे पंकज घर से बाहर जा रहा था. पूछने पर रामरुद्र हाई स्कूल के फील्ड में खेलने जाने की बात कही. वह घर के दरवाजे से ना जाकर बाउंड्री फांदकर बाहर निकला था. सुबह जब पंकज नहीं लौटा तो नवल ने अन्य परिजनों से पूछताछ की पर कहीं पता नहीं चला.
डेढ़ वर्ष पहले ही शांति नगर में बसा था परिवार : नवल शर्मा बीएसएल में कार्य करने के दौरान सेक्टर तीन के क्वार्टर में पूरे परिवार के साथ रहते थे. रिटायरमेंट के बाद डेढ़ वर्ष पूर्व ही शांति नगर में आकर अपना मकान बनाकर सपरिवार रह रहे थे.