राणा प्रताप नगर-चास टू दुबई वाया औरंगाबाद

बोकारो: हमारे आस-पास हजारों जवाब मौजूद है, परंतु प्रश्न करने वालों की संख्या बहुत कम है… प्रख्यात चित्रकार-साहित्यकार-मूर्तिकार लियोनार्दो द विंची के इस विचार से प्रभावित राणा प्रताप नगर-चास निवासी डॉ विद्या प्रकाश का चयन 12 नवंबर 2017 को दुबई में आयोजित इंटरनेशनल सेमिनार के लिए हुआ है. लियोनार्दो द विंची को आदर्श मानने वाले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 29, 2017 8:26 AM
बोकारो: हमारे आस-पास हजारों जवाब मौजूद है, परंतु प्रश्न करने वालों की संख्या बहुत कम है… प्रख्यात चित्रकार-साहित्यकार-मूर्तिकार लियोनार्दो द विंची के इस विचार से प्रभावित राणा प्रताप नगर-चास निवासी डॉ विद्या प्रकाश का चयन 12 नवंबर 2017 को दुबई में आयोजित इंटरनेशनल सेमिनार के लिए हुआ है. लियोनार्दो द विंची को आदर्श मानने वाले डॉ विद्या प्रकाश ने इकोनॉमिक ग्रोथ सोसाइटी ऑफ इंडिया (इजीएसआइ) की ओर से 16 सितंबर 2017 को होटल सम्राट-नयी दिल्ली में आयोजित अपने शिक्षा संबंधित कार्यक्षेत्र के डेमो प्रोग्राम में प्रथम स्थान प्राप्त किया. डॉ विद्या प्रकाश अपने पिता कन्हाई महतो को प्रेरणा स्रोत मानते हैं.
डॉ विद्या प्रकाश ने गुरुवार को बताया : बोकारो में प्रारंभिक शिक्षा के साथ-साथ प्लस टू तक की पढ़ाई की बेहतर व्यवस्था है. यहां पढ़ने व पढ़ाने का माहौल है. बच्चों के साथ-साथ अभिभावक भी एजुकेशन को लेकर काफी सजग व सक्रिय है. इस कारण रिजल्ट बेहतर होता है. कहा : पढ़ने व सीखने की कोई कोई उम्र नहीं होती है. बस दृढ़ इच्छा शक्ति व लगन की जरूरत होती है. आज भी मैं बच्चों को पढ़ाने के साथ स्वयं तीन-चार घंटे पढ़ता हूं, ताकि एजुकेशन से अप-टू-डेट रहूं. बताया : इंटरनेशनल सेमिनार के लिए चयन होने पर काफी उत्साहित हूं. सेमिनार की तैयारी कर रहा हूं, ताकि चास-बोकारो की अमिट छाप दुबई में छोड़ कर आऊं.
मैट्रिक से पीएचडी तक का सफर
डॉ विद्या प्रकाश ने प्लस टू उवि सेक्टर-12 से मैट्रिक किया. बीआइएसएसएस सेक्टर-3 से इंटर की पढ़ाई पूरी की. रणविजय स्मारक महाविद्यालय-चास बोकारो से स्नातक (भौतिकी) की डिग्री ली. पीजी सेंटर-विनोवा भावे विवि-हजारीबाग से स्नातकोत्तर (भौतिकी) की डिग्री ली. शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय-रांची से बीएड किया. इग्नू से एमसीए व एमबीए की पढ़ाई की. एनपीयू-मेदिनीनगर से पीएचडी की डिग्री ली. डॉ विद्या फिलहाल उच्च माध्यमिक प्लस टू महाविद्यालय-नवीनगर, औरंगाबाद-बिहार में सहायक शिक्षक के पद पर कार्यरत है. डॉ विद्या प्रकाश के अनुसार, लिनोनार्दो द विंची मल्टी टैलेंटेड व्यक्ति थे, इसलिए वह मेरे आदर्श है.
प्रोफाइल
नाम : डॉ विद्या प्रकाश
पदनाम : सहायक शिक्षक, उच्च माध्यमिक प्लस टू महाविद्यालय, नवीनगर-औरंगाबाद, बिहार
स्थानीय पता: ग्राम : दधपा, पो-अंबा, थाना-कुटुम्बा, जिला-औरंगाबाद, बिहार
वर्तमान पता : मकान सं.-450, वार्ड सं.-24, राणा प्रताप नगर-चास, जिला-बोकारो
पिता : कन्हाई महतो-सेवानिवृत वरीय लेखापाल-कोऑपरेटिव सोसाइटी
माता : चमेली देवी-गृहिणी
पत्नी : प्रियंका कुमारी-बीटी, जेटीइटी क्वालिफाइड
पुत्र : परम प्रकाश व अदम्य राज
भाई : विश्व प्रकाश,मैनेजर-सॉफ्टवेयर डिजायनिंग, यूएसए
डॉ विद्या प्रकाश की उपलब्धियां
  • वर्ष 2010 में कोलकाता में आयोजित राष्ट्रीय बाल विज्ञान प्रदर्शनी में ‘बेस्ट गाइड टीचर’ का पुरस्कार
  • वर्ष 2008 में राज्य स्तर पर व वर्ष 2011 में राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित विज्ञान कांग्रेस में ‘बेस्ट मोटिवेटर अवार्ड’
  • वर्ष 2014 में इंस्पायर्ड अवार्ड के तहत राष्ठ्रीय स्तर पर ‘एक्सीलेंस इन गाइडिंग’ का पुरस्कार
  • बिहार व केंद्र सरकार के विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों में ‘मास्टर ट्रेनर’ के दायित्व का निर्वहन
  • वर्ष 2015-16 के लिए भारतीय शिक्षा परिषद की ओर से ‘बेस्ट टीचर अवार्ड’
  • इजीएसआइ की ओर से आयोजित अपने शिक्षा संबंधित कार्यक्षेत्र के डेमो प्रोग्राम में प्रथम स्थान
  • 12 नवंबर 2017 को दुबई में आयोजित होने वाले इंटरनेशनल सेमिनार के लिए चयन