Bokaro News : दामोदा कोलियरी में अनिश्चितकालीन चक्का जाम आंदोलन शुरू

Bokaro News : आंदोलन से नहीं हो सका एक हजार मीट्रिक टन कोयले का उत्पादन : पीओ

By MANOJ KUMAR | January 9, 2026 1:10 AM

Bokaro News : प्रतिनिधि, दुगदा. बीसीसीएल की बरोरा प्रक्षेत्र अंतर्गत दामोदा कोलियरी में गुरुवार को उत्खनन परियोजना उत्पादन कार्य को ठप कर सिजुआ ग्रामीण विकास समिति के तत्वावधान में सिजुआ गांव के रैयत विस्थापितों ने अनिश्चितकालीन चक्का जाम आंदोलन शुरू कर दिया. पुराना कांटा के पास पूर्व से संचालित लोकल सेल को शीघ्र चालू कराने एवं रोड सेल का कोयला उपलब्ध कराने की मांग को लेकर आंदोलनरत रैयत विस्थापित उत्खनन परियोजना के समीप टेंट लगाकर धरना पर बैठ गये. आंदोलन का नेतृत्व कर रहे समिति के अध्यक्ष अशोक कुमार महतो ने बताया कि लोकल सेल चालू कराने की मांग को लेकर दो माह पूर्व से कोलियरी प्रबंधन को मांग-पत्र सौंपा गया है. प्रबंधन अब तक लोकल सेल चालू करने में सक्रिय नहीं हुई है. अपनी मांगों को लेकर रैयत विस्थापित आंदोलनरत हैं. चक्का जाम आंदोलन से परियोजना से एक हजार मीट्रिक टन कोयला का उत्पादन नहीं हो सका.

दूसरे दिन भी खड़ी रही मशीनें, बैठे रहे कर्मी व अधिकारी : रैयत विस्थापितों के आंदोलन से उत्पादन कार्य में लगी मशीनें दूसरे दिन भी खड़ी रहीं, वहीं काम के अभाव में बीसीसीएल कर्मी एवं अधिकारी कार्य स्थल पर बैठे रहे. वहीं दामोदा कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी विजय कुमार सिंह ने बताया कि विस्थापितों के आंदोलन से दामोदा कोलियरी उत्खनन परियोजना से एक हजार मीट्रिक टन कोयले का उत्पादन नहीं हो सका. उन्होंने कहा नया उत्खनन परियोजना स्थित बने नये कांटाघर के पास कोयला डंप कर लोकल सेल संचालित होने से कोयला का उत्पादन अधिक होगा एवं कंपनी को फायदा होगा.

कौन-कौन बैठे हैं धरना पर :

धरना में सिजुआ ग्रामीण विकास समिति के संजय महतो, प्रेमचंद रविदास, विष्णु चरण महतो, यमुना रविदास, गुल्लू रविदास, रामदेव रविदास, मंटू महतो, जयसूर्या महतो, सत्यनारायण महतो, सुरेंद्र महतो, विनोद बिहारी महतो, पिंटू रविदास, रिंकू रविदास, राजकुमार रविदास, संतोष रविदास, सोहन रविदास, शंभु महतो, गोपाल महतो, तुलसी महतो, फूलचंद महतो, अरुण महतो, श्रवण कालेश्वर महतो, छुट महतो, दिलीप महतो, तुलसी मूरत महतो, अनिल महतो आदि बैठे हुए हैं.

वार्ता के बाद दूसरे गुट का आंदोलन समाप्त :

मालूम हो कि रैयत विस्थापितों का एक गुट बुधवार को झामुमो नेता राज कुमार महतो के नेतृत्व में दामोदा कोलियरी के उत्खनन परियोजना उत्पादन कार्य ठप करा कर चक्का जाम आंदोलन शुरू किया था. गुरुवार को उक्त गुट की कोलियरी प्रबंधन से समझौता वार्ता के बाद आंदोलन को वापस ले लिया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है