Bokaro News : गणतंत्र दिवस को लेकर एसडीएम व एसडीपीओ ने की बैठक

Bokaro News : 19 से चिल्ड्रेन पार्क में शुरू होगा परेड का पूर्वाभ्यास

By MANOJ KUMAR | January 9, 2026 1:34 AM

Bokaro News : तेनुघाट. तेनुघाट अनुमंडल कार्यालय में अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश मछुआ एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वशिष्ठ नारायण सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को गणतंत्र दिवस मनाने को लेकर बैठक की गयी. बैठक में निर्णय लिया गया कि हर साल की भांति इस साल भी गणतंत्र दिवस(26 जनवरी) पूरे धूमधाम से अनुमंडल मुख्यालय तेनुघाट में मनाया जायेगा. गणतंत्र दिवस को लेकर पूर्वाभ्यास परेड अभ्यास 19, 20 एवं 21 जनवरी को चिल्ड्रेन पार्क में विद्यालयों के विद्यार्थियों द्वारा किया जायेगा. पूर्वाभ्यास परेड के अवसर पर कार्यपालक दंडाधिकारी कुमार कनिष्क, गोमिया वीडियो महादेव महतो, तेनुघाट ओपी प्रभारी भजनलाल महतो, अधिवक्ता वीरेंद्र प्रसाद सुभाष कटरियार मौजूद रहेंगे. साथ ही चिल्ड्रेन पार्क में विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा परेड, नृत्य, गीत सहित कार्यक्रम के साथ-साथ झांकी भी प्रस्तुत की जायेगी. प्रशासन एवं पत्रकार के बीच फैंसी क्रिकेट मैच का भी आयोजन किया जायेगा. बैठक में कार्यपालक अभियंता बांध प्रमंडल तेनुघाट, महाप्रबंधक सीसीएल शैलेश कुमार, मुख्य अभियंता सह परियोजना प्रधान सुनील कुमार, अवर निबंधक तेनुघाट रितु रंजन कुमार, पीओ टीटीपीएस शिव नारायण मिश्रा, प्राचार्य डिग्री कॉलेज, प्राचार्य तेनुघाट कॉलेज, प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय तेनुघाट, पेटरवार, विकास कुमार, मनोज तिर्की, शंकर कुमार, रवि राय, विनीता कुमारी, अंजू कुमारी, कृष्ण कुमार रविदास, बीरेंद्र प्रसाद, सुभाष कटरियार, जीवन सागर आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है