अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गये ग्रामीण डाक सेवा कर्मी

चास. केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर अपनी मांगों को लेकर बुधवार को ग्रामीण डाक सेवा कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये. ग्रामीण डाक कर्मियों ने चास के जोधाडीह मोड़ स्थित उप डाकघर के समक्ष प्रदर्शन भी किया. कर्मियों की मांगों में जीडीएस कमेटी की रिपोर्ट को एआइजीडीएसयू द्वारा दिये गये. सुझावों के साथ जल्द लागू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 17, 2017 10:41 AM
चास. केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर अपनी मांगों को लेकर बुधवार को ग्रामीण डाक सेवा कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये. ग्रामीण डाक कर्मियों ने चास के जोधाडीह मोड़ स्थित उप डाकघर के समक्ष प्रदर्शन भी किया. कर्मियों की मांगों में जीडीएस कमेटी की रिपोर्ट को एआइजीडीएसयू द्वारा दिये गये.
सुझावों के साथ जल्द लागू करने, ग्रामीण डाक सेवकों को आठ घंटे कार्य एवं विभागीयकरण करने, पेंशनलागू करने व जीडीएस के टारगेट के नाम पर उत्पीड़न बंद करने की बात शामिल है.
मौके पर बीएन ठाकुर, प्रकाश शर्मा, कामदेव शर्मा, तिलका कुमारी, धरनीधर महतो, विमल कुमार महतो, एसपी आचार्य, जितेंद्र नाथ, अश्विनी कुमार, बैकुंठ महतो, किशोर कुमार दुबे आदि मौजूद थे.