बोकारो : मछली मारने को लेकर विवाद में हुई थी हत्या, कोर्ट ने 19 लोगों को सुनायी 10-10 साल की सजा

बोकारो : हत्या के मामले में बोकारो के प्रधान एवं सत्र न्यायाधीश बबीता प्रसाद की अदालत ने 19 अभियुक्तों को दस-दस वर्ष सश्रम कारावास एवं एक-एक हजार रुपए जुर्माना की सजा दी है. घटना वर्ष 2008 के की है. चंदनकियारी में मछली मारने के विवाद को लेकर किशुन रजवार की हत्या हुई थी....

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 28, 2017 4:57 PM

बोकारो : हत्या के मामले में बोकारो के प्रधान एवं सत्र न्यायाधीश बबीता प्रसाद की अदालत ने 19 अभियुक्तों को दस-दस वर्ष सश्रम कारावास एवं एक-एक हजार रुपए जुर्माना की सजा दी है. घटना वर्ष 2008 के की है. चंदनकियारी में मछली मारने के विवाद को लेकर किशुन रजवार की हत्या हुई थी.