बोकारो : गरगा डैम पर बढ़ा दबाव, बारिश के मद्देनजर सभी स्कूल बंद
बोकारो : चार दिनों से चल रही लगातार बारिश की वजह से बोकारो में उपायुक्त ने स्कूल बंद रखने का आदेश दिया है. उपायुक्त महिमापत रे 26 जुलाई तक विद्यालय बंद रखने का आदेश दिया है. बताया जा रहा है कि मौसम विभाग ने बुधवार को भी भारी बारिश की चेतावनी दी है. उपायुक्त द्वारा […]
बोकारो : चार दिनों से चल रही लगातार बारिश की वजह से बोकारो में उपायुक्त ने स्कूल बंद रखने का आदेश दिया है. उपायुक्त महिमापत रे 26 जुलाई तक विद्यालय बंद रखने का आदेश दिया है. बताया जा रहा है कि मौसम विभाग ने बुधवार को भी भारी बारिश की चेतावनी दी है. उपायुक्त द्वारा जारी पत्र में कहा गया है, यदा – कदा बारिश का पानी जमा हो जाने की वजह से बच्चों को आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है, इसे देखते हुए विद्यालय बंद रखने का आदेश दिया गया है.
बोकारो के गरगा डैम पर बढ़ा दबाव
बोकारो के गरगा डैम पर दबाव बढ़ गया है. डैम के दो फाटक खोलने पड़े. इससे गरगा नदी उफना गयी. डैम से 2,000 क्यूसेक पानी छोड़ने का फैसला किया गया. पानी छोड़े जाने के बाद गरगा नदी ने अपना रौद्र रूप दिखा गया. नदी के तेज बहाव से भर्रा का छोटा पुल बह गया. यह पुल बोकारो नगर से भर्रा को जोड़ता है.फुसरो में दामोदर नदी उफान पर है, जिससे आसपास के लोगों में भय व्याप्त हो गया है. बेरमो में भी मूसलधार बारिश जारी है. दामोदर नदी और कोनार नदी उफान पर हैं. तेनुघाट डैम का जलस्तर बढ़ गया है.
सीसीएल के कोयला खदानों से कोयले का उत्पादन, डिस्पैच और ओबीसी रिमूवल पूरी तरह बाधित हो गया है.बोकारो थर्मल में बारिश के कारण लगातार मिट्टी का कटाव हो रहा है. बताया जाता है कि जारंगडीह से बोकारो थर्मल रेल्वे लाइन के आऊटर सिग्नल के समीप बिजली पोल संख्या 4/15 के समीप ओवरब्रिज का काम करनेवाली कंपनी बीकेबी ने बिना रेलवे अधिकारियों की अनुमति लिये रेलवे ट्रैक के निकट से मिट्टी काट डाली. इसी वजह सेकटाव हो रहा है. यदि जल्द ही कुछ नहीं किया गया, तो बोकारो थर्मल में किसी समय रेलवे लाइन धंस सकती है. इससे कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है.
