प्रभात खबर आपके द्वार: तेलीडीह साइड रजवार टोला में लोगों ने बतायीं अपनी समस्याएं, क्षेत्र की अनदेखी करते हैं वार्ड पार्षद
चास: चास नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 25 के तेलीडीह साइट स्थित रजवार टोला सहित अन्य टोला के लोग मूलभुत सुविधा से वंचित हैं. पेयजल की किल्लत व गंदगी से परेशान हैं. इसके अलावा अधूरी सड़क व नाली की समस्याओं से लोग जूझ रहे हैं. अधिकारियों व जन प्रतिनिधियों के उदासीन रवैये के बाद […]
चास: चास नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 25 के तेलीडीह साइट स्थित रजवार टोला सहित अन्य टोला के लोग मूलभुत सुविधा से वंचित हैं. पेयजल की किल्लत व गंदगी से परेशान हैं. इसके अलावा अधूरी सड़क व नाली की समस्याओं से लोग जूझ रहे हैं. अधिकारियों व जन प्रतिनिधियों के उदासीन रवैये के बाद भी यहां के लोग कई बार अपनी समस्याओं को लेकर उनसे मिले, लेकिन कोई पहल नहीं हुई.
यह बातें मंगलवार को प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान वार्ड 25 के तेलीडीह साइट स्थित रजवार टोला के वासियों ने बतायी. तेलीडीह साइट के इस हिस्से को वार्ड नंबर 25 में तीन वर्ष पूर्व नगर निगम में शामिल किया गया था. चास नगर निगम क्षेत्र को ओडीएफ बना दिया गया, लेकिन अधिकारियों ने इन क्षेत्रों का दौरा ही नहीं किया.
बरसात के दिनों में यहां की स्थिति अति दयनीय हो जाती है. नाली का गंदा पानी सड़क पर बहता है. जल निकासी की सही व्यवस्था नहीं होने के कारण नालियां जाम रहती है. वार्ड वासियों ने अपनी समस्याओं को लेकर स्थानीय पार्षद पर गंभीर आरोप लगाया. लोगों ने बताया कि आम जनता को समस्या होगी तो वे अपने पार्षद के पास जायेंगे, लेकिन वार्ड पार्षद के पास समस्या लेकर जाने पर सिर्फ आश्वासन ही दिया जाता है. यहां के लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ भी नहीं मिलता है. बताया कि समस्याओं से निजात दिलाने के प्रति स्थानीय पार्षद कभी भी गंभीर नहीं हुये.
यहां के चापाकल खराब होने के बाद दोबारा बनाये नहीं गये. पेयजल समस्या दूर करने के लिये एक भी डीप बोरिंग नहीं करायी गयी है. वार्ड वासियों ने बताया कि वार्ड पार्षद को कई बार आवेदन देने पर भी काम नहीं हुआ है. अब वर्षों से व्याप्त समस्याओं से निजात पाने के लिये नगर निगम के खिलाफ आंदोलन करने की रणनीति बना रहे हैं. कार्यक्रम में टोला के लोगों ने खुलकर अपनी समस्याओं के बारे में बताया.
