बीएसएल कर्मियों और विद्यार्थियों को भी होगी परेशानी
चास : चास भोजपुर कॉलोनी के पास गरगा नदी पर बना डायवर्सन शनिवार को हुई तेज बारिश से बह गया. इसके कारण चास की भोजपुर सहित एक दर्जन से अधिक कॉलोनियों का संपर्क बोकारो से टूट गया है. भोजपुर कॉलोनी में गरगा नदी पर पुलिया का निर्माण कार्य चल रहा है. लोगों को आने-जाने के […]
चास : चास भोजपुर कॉलोनी के पास गरगा नदी पर बना डायवर्सन शनिवार को हुई तेज बारिश से बह गया. इसके कारण चास की भोजपुर सहित एक दर्जन से अधिक कॉलोनियों का संपर्क बोकारो से टूट गया है. भोजपुर कॉलोनी में गरगा नदी पर पुलिया का निर्माण कार्य चल रहा है. लोगों को आने-जाने के लिए निर्माणाधीन पुलिया के पास इस डायवर्सन का निर्माण कराया गया था.
चास से बोकारो जाने वाले लोगों के लिए यह डायवर्सन काफी उपयोगी था. मेन रोड को छोड़ कर लोग इसी डायवर्सन का प्रयोग करते थे. इनमें अधिकतर लोग वैसे हैं, जो बीएसएल में कार्यरत हैं या सेक्टर क्षेत्र में दुकानें हैं. बोकारो के स्कूल जाने वाले बच्चों को भी सुविधा होती थी. मुख्य सड़क पर जाम होने पर अधिकांश लोग इसी डायवर्सन का प्रयोग कर बोकारो आना-जाना करते थे. अब चूंकि पुलिया बनी नहीं है और इधर डायवर्सन टूट चुका है तो लोगों की परेशानी काफी बढ़ गयी है.
