16 वीं झारखंड सशस्त्र पुलिस क्षेत्रीय शूटिंग प्रतियोगिता शुरू, बोले जैप डीआइजी, अनुशासन ही पुलिस की पहचान
बोकाराे: अनुशासन ही हम पुलिसकर्मियों की पहचान है. शूटिंग के क्षेत्र में हमारा गौरवशाली इतिहास रहा है. हमारे खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में हमेशा पदक जीते हैं. उक्त बातें जैप डीआइजी सुधीर कुमार झा ने सोमवार को बतौर मुख्य अतिथि 16 वीं झारखंड सशस्त्र पुलिस क्षेत्रीय शूटिंग प्रतियोगिता के उद्घाटन के अवसर पर कहीं. कहा […]
बोकाराे: अनुशासन ही हम पुलिसकर्मियों की पहचान है. शूटिंग के क्षेत्र में हमारा गौरवशाली इतिहास रहा है. हमारे खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में हमेशा पदक जीते हैं. उक्त बातें जैप डीआइजी सुधीर कुमार झा ने सोमवार को बतौर मुख्य अतिथि 16 वीं झारखंड सशस्त्र पुलिस क्षेत्रीय शूटिंग प्रतियोगिता के उद्घाटन के अवसर पर कहीं. कहा की वर्तमान में राज्य की भौगोलिक स्थिति को देखते हुए पुलिसकर्मियों का दायित्व और भी बढ़ गया है.
हमें अराजक तत्वों को ढूंढकर सजा दिलाना व वैसे भटके लोगों को समझा कर समाज की मुख्यधारा में लौटाना भी हमारा विशेष दायित्व है. हमें शांत रहकर एकाग्रता के साथ समाज की सेवा करते हुए लक्ष्य की प्राप्ति करनी है. प्रतियोगिता में भाग ले रही 15 टीमों की खिलाड़ियों ने जैप 10 महिला बटालियन की बैंड पर मार्च पास्ट में हिस्सा लिया. एसआइआरबी की टीम प्रतियोगिता में पहली बार भाग ले रही है.
गरमी से गिरे तीन जवान : श्री झा ने कहा : जैप चार के समादेष्टा ने शूटिंग प्रतियोगिता के लिए सही समय का चुनाव नहीं किया है. प्रचंड गर्मी व उमस भरे माहौल में अभिभाषण देनेवाले व मंच पर बैठे सभी लोग पसीना से सराबोर हैं. वही मैदान में खड़े जवानों की स्थिति भी बदहाल है. मुख्य अतिथि के संबोधन के दौरान कुछ-कुछ अंतराल पर तीन जवान गरमी से गिर पड़े.
मुख्य अतिथि व एसपी ने किया उद्घाटन : इसके पूर्व प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि एसपी बोकारो वाइएस रमेश ने किया. आगंतुकों का स्वागत जैप चार के समादेष्टा नौशाद आलम ने किया. संचालन अवकाश प्राप्त इंस्पेक्टर सुल्तान अहमद ने किया. वहीं धन्यवाद ज्ञापन जैप चार के सहायक समादेष्टा बी एक्का ने किया. मौके पर डीएसपी मुख्यालय पूनम मिंज, डीएसपी सिटी अजय कुमार, डीएसपीसीसीआर रजत मणी बाखला, एसडीपीओ चास महेश कुमार सिंह सहित दर्जनों पुलिसकर्मी मौजूद थे.
