गुमला : नशे में बेटे ने कर दी मां की हत्या

घाघरा : गुमला के घाघरा थाना क्षेत्र के सेरेंगदाग भैसबथान निवासी विनोद महली ने नशे में शनिवार की रात अपनी मां मंगईन देवी की हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद विनोद शनिवार की रात से लेकर रविवार सुबह तक शव के समीप बैठा रहा. इसके बाद फरार हो गया. जानकारी के अनुसार, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 30, 2018 7:24 AM
घाघरा : गुमला के घाघरा थाना क्षेत्र के सेरेंगदाग भैसबथान निवासी विनोद महली ने नशे में शनिवार की रात अपनी मां मंगईन देवी की हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद विनोद शनिवार की रात से लेकर रविवार सुबह तक शव के समीप बैठा रहा. इसके बाद फरार हो गया.
जानकारी के अनुसार, विनोद नशे में घर पहुंचा था. घर पहुंचने के बाद उसकी मां से कहा-सुनी हो गयी. गुस्से में विनोद ने मां के सिर पर टांगी से वार कर दिया. घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी.
मां की मौत होने के बाद विनोद सुबह तक शव के समीप बैठा रहा. मृतका के छोटे पुत्र मनोज महली ने बताया कि बड़े भाई विनोद ने फोन कर बताया कि मां को मार दिया हूं. अब सरेंडर करने जा रहा हूं. इतना कहने के बाद फोन कट गया. इसके बाद से विनोद का पता नहीं चल रहा है.