अमानतुल्लाह खान गिरफ्तारी पर CM केजरीवाल बोले- ‘आप’ के कई और विधायक होंगे गिरफ्तार

आप नेताओं ने आरोप लगाया था कि भाजपा दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार को स्थिर करने के लिए उसके विधायकों को खरीदने की कोशिश कर रही है और उन्हें 20-20 करोड़ रुपये की पेशकश कर रही है.

By Piyush Pandey | September 17, 2022 3:00 PM

दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष अमानतुल्ला खान की गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया देते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्रीय जांच एजेंसियों पर हमला बोला. उन्होंने एक ट्वीट करते हुए कहा, पहले सत्येंद्र जैन को गिरफ़्तार किया. कोर्ट के बार बार पूछने पर भी ये कोई सबूत पेश नहीं कर पा रहे. फिर मनीष के घर रेड की, कुछ नहीं मिला, अब अमानतुल्लाह को गिरफ़्तार किया है, अभी और भी कई विधायकों को गिरफ़्तार करेंगे.

आप को तोड़ने के लिए आपरेशन लोटस है जारी- मनीष

इधर दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी, आम आदमी पार्टी के नेताओं को तोड़ने के लिए ‘आपरेशन लोटस’ को जारी रखे हुए है. सिसोदिया ने भी ट्वीट करते हुए कहा, पहले इन्होंने सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार किया, पर कोर्ट में उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं है. इन्होंने मेरे घर पर रेड डाली. कुछ नहीं मिला. फिर कैलाश गहलोत के खिलाफ एक फर्जी जांच शुरू की, और अब अमानतुल्लाह खान को गिरफ्तार किया है.

BJP पर आप विधायकों को खरीदने का आरोप

इससे पहले आप नेताओं ने आरोप लगाया था कि भाजपा दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार को स्थिर करने के लिए उसके विधायकों को खरीदने की कोशिश कर रही है और उन्हें 20-20 करोड़ रुपये की पेशकश कर रही है. दिल्ली के मुख्यमंत्री ने यहां तक पिछले महीने विधानसभा में विश्वासमत भी पेश किया था ताकि साबित कर सके कि आप के विधायक उनके साथ हैं. उन्होंने जोर देकर कहा था कि ऑपरेशन लोटस दिल्ली में असफल है.

Also Read: ACB की छापेमारी के बाद ‘आप’ नेता अमानतुल्ला खान गिरफ्तार, जानें क्या है पूरा मामला
एसीबी ने 24 लाख रुपये किया बरामद

अधिकारियों के मुताबिक ओखला से आप के विधायक खान को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने शुक्रवार को उन्हें दिल्ली वक्फ बोर्ड में हुई भर्तियों में कथित अनियमितता के आरोप में गिरफ्तार किया है. एसीबी ने आप विधायक के ठिकानों पर छापेमारी के दौरान 24 लाख रुपये और बिना लाइसेंस वाला एक हथियार बरामद किया.

Next Article

Exit mobile version