प्रधानमंत्री ने उमर के फूफा के निधन के बाद सामाजिक दूरी के आह्वान की सराहना की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के फूफा के निधन पर दुख जताया और नेशनल कांफ्रेंस के नेता के इस आह्वान की सराहना की कि समर्थक आवास अथवा कब्रस्तान में बड़ी संख्या में नहीं पहुंचे और अपने घरों से ही दिवंगत आत्मा के लिए दुआ करें.

By PankajKumar Pathak | March 30, 2020 4:17 PM

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के फूफा के निधन पर दुख जताया और नेशनल कांफ्रेंस के नेता के इस आह्वान की सराहना की कि समर्थक आवास अथवा कब्रस्तान में बड़ी संख्या में नहीं पहुंचे और अपने घरों से ही दिवंगत आत्मा के लिए दुआ करें.

दरअसल, उमर ने रविवार रात ट्वीट किया था कि उनके फूफा मोहम्मद अली मट्टू का निधन हो गया है. वह कुछ समय से बीमार थे. उमर ने कोरोना संकट से निपटने के लिए घोषित 21 दिनों के लॉकडाउन के मद्देनजर लोगों से कहा कि वे घर से ही दुआ करें और जनाजे में शामिल होने के लिए जमा नहीं हों. प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, ”उमर अब्दुल्ला, आपके और पूरे परिवार के प्रति मेरी संवेदना है .

ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे.” उन्होंने कहा कि दुख की इस घड़ी में उमर ने बड़ी संख्या में लोगों के जमा नहीं होने का आह्वान किया है जो ”सराहनीय है और यह कोविड-19 के खिलाफ भारत की लड़ाई को मजबूती देगा.” पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने भी दुख जताया. महबूबा अभी हिरासत में हैं और उनका ट्विटर अकाउंट उनकी पुत्री इल्तिजा चला रही हैं.

Next Article

Exit mobile version