दिल्ली में कोरोना का अबतक का सबसे ज्यादा मामला, दो लाख से अधिक हुई संख्या

राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को कोरोना वायरस के संक्रमण के 4,039 नए मामले सामने आए. यह अब तक किसी एक दिन में सामने आये सर्वाधिक मामले हैं. इसके साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमित लोगों की कुल संख्या दो लाख से अधिक हो गयी वहीं मृतकों की संख्या भी बढ़कर 4,638 हो गयी. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 9, 2020 9:01 PM

नयी दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को कोरोना वायरस के संक्रमण के 4,039 नए मामले सामने आए. यह अब तक किसी एक दिन में सामने आये सर्वाधिक मामले हैं. इसके साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमित लोगों की कुल संख्या दो लाख से अधिक हो गयी वहीं मृतकों की संख्या भी बढ़कर 4,638 हो गयी. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

महामारी शुरू होने के बाद यह पहला मौका है जब नगर में एक दिन में 4,000 से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं. इससे पहले 23 जून को सबसे अधिक 3,947 मामले सामने आए थे. दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 20 मरीजों की मौत हो गयी.

Also Read: मेट्रो शुरू लेकिन अब भी बाहर खाने से डर रहे हैं दिल्ली के लोग

इसमें बताया गया है कि उपचाराधीन मरीजों की संख्या 22,377 से बढ़कर 23,733 हो गई. बुधवार को जारी बुलेटिन में कहा गया है कि कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,638 हो गई है और कुल मामलों की संख्या 2,01,174 हो गयी है .

Posted By – Pankaj Kumar Pathak

Next Article

Exit mobile version