दिल्ली में दुकानें खोलने को लेकर हटी पाबंदियां, सोमवार से सामान्य समय से खुलेंगे सभी बाजारें

Delhi Unlock दिल्ली में कोरोना के तेजी से कम हो रहे मामलों के बीच अरविंद केजरीवाल सरकार द्वारा राष्ट्रीय राजधानी में ढील देने की कवायद को तेज कर दिया है. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को एलान किया है कि दिल्ली में सोमवार से अब बाजार अपने सामान्य समयानुसार खुल सकेंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 21, 2021 4:26 PM

Delhi Unlock दिल्ली में कोरोना के तेजी से कम हो रहे मामलों के बीच अरविंद केजरीवाल सरकार द्वारा राष्ट्रीय राजधानी में ढील देने की कवायद को तेज कर दिया है. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को एलान किया है कि दिल्ली में सोमवार से अब बाजार अपने सामान्य समयानुसार खुल सकेंगे.

न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि कोरोना की वजह से अभी तक दिल्ली के बाजारों को शाम 8 बजे तक खुलने की इजाजत थी. लेकिन, अब कोरोना के मामले कम होने की वजह से सोमवार से समय सीमा हटाई जा रही है. ऐसे में अब दिल्ली में बाजार अपने सामान्य समयानुसार खुले रहेंगे.

बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना महामारी की रफ्तार लगातार कम होती नजर आ रही है और रोजाना सामने आने वाले कोरोना के नए मामले घटते जा रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के सिर्फ 19 नए मामले सामने आए हैं. राहत की बात यह है कि आज आया आंकड़ा इस साल का सबसे कम आंकड़ा है. वहीं, दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट भी घटता जा रहा है और यह अब तक के सबसे कम स्तर पर पहुंच गया है. वहीं, लगातार दूसरे दिन कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई है.

कोरोना महामारी से रिकवरी दर 98.22 फीसदी है. दिल्ली में 24 घंटे में सामने आए 19 मामलों के बाद अब तक का कुल आंकड़ा 14,37,293 पर पहुंच गया है. वहीं, 24 घंटे में 48 मरीज अस्पतालों से डिस्चार्ज हुए हैं, जिसके बाद कोरोना को हराकर स्वस्थ होने वाले लोगों का कुल आंकड़ा 14,11,784 पर पहुंच गया है.

Also Read: पंजाब के गन्ना किसानों ने जाम किए रेलवे ट्रैक और हाईवे, फिरोजपुर मंडल ने रद्द की 19 ट्रेनें

Next Article

Exit mobile version