Delhi Metro News: दिल्ली मेट्रो स्टेशन में सिख को कृपाण के साथ जाने से रोका गया, एससीएम ने लिया ये एक्‍शन

Delhi Metro News: एनसीएम अध्यक्ष इकबाल सिंह लालपुरा ने मामले में डीएमआरसी के अध्यक्ष और दिल्ली के मुख्य सचिव से रिपोर्ट तलब करने का काम किया है. उन्होंने इस मामले में जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने को भी कह दिया है.

By Amitabh Kumar | September 13, 2022 10:48 AM

Delhi Metro News: दिल्ली मेट्रो स्टेशन पर एक ऐसी घटना हुई जिसके बाद राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग (एनसीएम) ने रिपोर्ट तलब कर दी है. जानकारी के अनुसार एनसीएम ने एक सिख शख्‍स को कथित तौर पर कृपाण के साथ मेट्रो स्टेशन में इंट्री करने से रोके जाने की शिकायत पर दिल्ली मेट्रो रेल निगम यानी डीएमआरसी के अध्यक्ष और दिल्ली के मुख्य सचिव से रिपोर्ट तलब की है.

केवल सिंह के साथ आखिर हुआ क्‍या

एनसीएम ने इसी के साथ मामले के जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने का भी निर्देश देने का काम किया है. इस बाबत एक बयान जारी किया गया है जिसमें एनसीएम ने कहा कि दमदम साहिब के पूर्व जत्थेदार ज्ञानी केवल सिंह से शिकायत प्राप्त हुई है. उक्‍त शख्‍स को नयी दिल्ली के द्वारका सेक्टर 21 मेट्रो स्टेशन में दाखिल होने से रोका गया और उससे कृपाण हटाने को कहा गया.

अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा गया

बयान में आगे जो कहा गया है उसके अनुसार एनसीएम अध्यक्ष इकबाल सिंह लालपुरा ने मामले में डीएमआरसी के अध्यक्ष और दिल्ली के मुख्य सचिव से रिपोर्ट तलब करने का काम किया है. उन्होंने इस मामले में जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने को भी कह दिया है.

Also Read: Central Vista: दिल्ली मेट्रो सेंट्रल विस्टा जाने के लिए शुरू करेगी बस सेवा, जानिए क्या मिलेगी सुविधा?
कृपाण सिख धर्म का अभिन्न अंग

बयान में कहा गया है कि कृपाण सिख धर्म का अभिन्न अंग है. संविधान के अनुच्छेद 25 में सिखों को कृपाण पहनने और ले जाने की इजाजत दी गयी है. इस घटना ने सिखों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का काम किया है. यहां चर्चा कर दें कि कृपाण सिखों द्वारा पहनी जाने वाली आस्था की पांच वस्तुओं में से एक है.

Next Article

Exit mobile version