Delhi Mayor Result: बीजेपी के राजा इकबाल बने दिल्ली के महापौर, कांग्रेस उम्मीदवार मंदीप सिंह को हराया
Delhi Mayor Result: दिल्ली में बीजेपी की ट्रिपल इंजन की सरकार बन गई है. केंद्र और दिल्ली के बाद दिल्ली एमसीडी में भी 'बीजेपी की सरकार' बन गई है. बीजेपी उम्मीदवार राजा इकबाल शुक्रवार को दिल्ली के नए महापौर चुने गए.
Delhi Mayor Result: बीजेपी उम्मीदवार राजा इकबाल शुक्रवार को दिल्ली के नए महापौर चुने गए. इसके साथ ही भाजपा दो साल बाद दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) में सत्ता में लौट आयी है. इकबाल ने कांग्रेस उम्मीदवार मंदीप सिंह को हराया. आम आदमी पार्टी ने महापौर चुनाव का बहिष्कार किया. राजा इकबाल एमसीडी में विपक्ष के नेता थे और वह विगत में उत्तरी एमसीडी के महापौर रह चुके हैं.
राजा इकबाल ने बताई आगे की योजना
मेयर चुने जाने के बाद राजा इकबाल ने का “हमारा मुख्य लक्ष्य दिल्ली की सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाना, कूड़े के पहाड़ हटाना, जलभराव की समस्या का समाधान करना और दिल्ली के लोगों को सभी बुनियादी और जरूरी सुविधाएं प्रदान करना होगा. हम सब मिलकर पूरी लगन और मेहनत से काम करेंगे.”
बीजेपी उम्मीदवार के राजा इकबाल
दिल्ली मेयर चुनाव में बीजेपी की ओर से राजा इकबाल सिंह मेयर उम्मीदवार थे. चुनाव जीतने के बाद उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली की जनता ने हमें शहर की समस्याओं को सुलझाने की जिम्मेदारी दी है. उन्होंने कहा कि रुके हुए काम को पूरा करेंगे.
