Delhi Doctor Suicide Case: ‘आप’ विधायक प्रकाश जारवाल दोषी करार, राउज एवेन्यू कोर्ट का बड़ा फैसला

Delhi Doctor Suicide Case: आम आदमी पार्टी के एक और नेता जेल जा सकते हैं. दिल्ली में डॉक्टर की खुदकुशी के मामले में आम आदमी पार्टी विधायक प्रकाश जारवाल को कोर्ट ने दोषी करार दिया है. खुदकुशी मामले में फैसला सुनाते हुए दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने आज यानी बुधवार को विधायक प्रकाश जारवाल […]

By Pritish Sahay | February 28, 2024 10:18 PM

Delhi Doctor Suicide Case: आम आदमी पार्टी के एक और नेता जेल जा सकते हैं. दिल्ली में डॉक्टर की खुदकुशी के मामले में आम आदमी पार्टी विधायक प्रकाश जारवाल को कोर्ट ने दोषी करार दिया है. खुदकुशी मामले में फैसला सुनाते हुए दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने आज यानी बुधवार को विधायक प्रकाश जारवाल को दोषी करार दिया है. आप विधायक जारवाल पर डॉक्टर राजेंद्र भाटी को खुदकुशी के लिए उकसाने का आरोप लगा था. अब कोर्ट ने उन्हें उस मामले में दोषी करार दे दिया है.

बीजेपी ने किया हमला

कोर्ट की ओर से आम आदमी पार्टी के विधायक को दोषी ठहराये जाने के बाद बीजेपी ने आप पर हमला किया है. बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि आज साफ हो गया कि AAP का मतलब ‘आम आदमी पार्टी’ नहीं है. इसका मतलब है ‘अराजकतावादी आपराधिक पार्टी’. पूनावाला ने कहा कि उन्हें न सिर्फ आत्महत्या के लिए उकसाने बल्कि जबरन वसूली के आरोप में भी दोषी ठहराया गया है. इसका मतलब साफ है कि AAP का चरित्र आपराधिक पृष्ठभूमि का है. वह अपनी पार्टी के पहले नेता नहीं हैं जिन्हें दोषी ठहराया गया है. इसलिए अपराध करना और अराजकता फैलाना उनका चरित्र बन गया है. भ्रष्टाचार के मामले में तलब होने पर अरविंद केजरीवाल उनके सामने पेश होने के बजाय पीड़ित होने का कार्ड खेलता है.

क्या है पूरा मामला

दिल्ली में डॉक्टर की खुदकुशी का मामला करीब 4 साल पुराना है. दुर्गा विहार में साल 2020 में एक डॉक्टर राजेंद्र सिंह ने आत्महत्या कर ली थी. घटना के बाद पुलिस को छानबीन के दौरान एक सुसाइड नोट भी मिला था, जिसमें डॉक्टर ने आम आदमी पार्टी नेता को खुदकुशी के लिए जिम्मेदार ठहराया था. सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस ने आप नेता समेत अन्य लोगों पर मामला दर्ज किया. पुलिस ने अपने दर्ज केस में जबरन वसूली और आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया. अब राउज एवेन्यू कोर्ट ने आरोपी विधायक को दोषी करार दिया है.

Next Article

Exit mobile version