Delhi Chunav Result Video : फूट-फूटकर रोया बीजेपी कार्यकर्ता, देखें वीडियो
Delhi Chunav Result Video : दिल्ली में विधानसभा चुनाव के रुझान के बीच बीजेपी कार्यकर्ता का रोते हुए वीडियो सामने आया है. देखें वीडियो.
Delhi Chunav Result Video : दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए जारी मतगणना के रुझानों में बीजेपी करीब 26 साल बाद सरकार बनाने की ओर बढ़ती दिख रही है. इस बीच एक पार्टी कार्यकर्ता का वीडियो सामने आया है. बीजेपी की सत्ता में वापसी के आधिकारिक रुझानों के बाद जश्न के दौरान बीजेपी कार्यकर्ता पुनीत वोहरा भावुक हो गए. उनकी आंखों से आंसू बहने लगे. वहां मौजूद लोगों ने उन्हें संभाला. देखें वीडियो
#DelhiElections2025 | BJP worker Puneet Vohra gets emotional during celebrations as the official trends indicate BJP coming back to power in the National Capital pic.twitter.com/KzcxXaHQSY
— ANI (@ANI) February 8, 2025
बीजेपी सूत्रों के हवाले से खबर है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम सात बजे भाजपा मुख्यालय पहुंच सकते हैं और कार्यकर्ताओं को संबोधित कर सकते हैं. एक सूत्र ने कहा, ‘‘परंपरा जारी रहेगी.’’ विधानसभा चुनावों में बीजेपी की जीत के बाद आम तौर पर प्रधानमंत्री बीजेपी मुख्यालय पहुंचते रहे हैं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते रहे हैं.” महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में जीत के बाद भी उन्होंने बीजेपी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया था.
