सीएम चंपाई सोरेन बोले, बनाएंगे नया झारखंड, सिंदरी खाद कारखाने से आएगी समृद्धि, पीएम नरेंद्र मोदी से जतायी ये उम्मीद

Champai Soren: झारखंड के सीएम चंपाई सोरेन ने कहा कि राज्य सरकार नया झारखंड बनाने की दिशा में काम कर रही है. किसानों व मजदूरों को आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है.

By Guru Swarup Mishra | March 2, 2024 8:28 AM

धनबाद: पीएम नरेंद्र मोदी ने राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन एवं सीएम चंपाई सोरेन की उपस्थिति में हर्ल (हिंदुस्तान उर्वरक और रसायन लिमिटेड) कारखाना राष्ट्र को समर्पित किया. इस दौरान करीब 36 हजार करोड़ की विकास योजनाओं का उन्होंने उद्घाटन व शिलान्यास किया. झारखंड के सीएम चंपाई सोरेन ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सिंदरी खाद कारखाना के फिर से चालू होने से क्षेत्र के बड़ा बदलाव आएगा. रोजगार के अवसर बढ़ेंगे. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार किसानों को समृद्ध और सशक्त बनाने के लिए कई कदम उठा रही है. आदिवासियों-मूलवासियों, किसानों व मजदूरों को उनके पैरों पर खड़ा करने में जुटी है. नया झारखंड बनाने की दिशा में सरकार आगे बढ़ रही है. उन्होंने आशा जतायी कि राज्य को संवारने में प्रधानमंत्री का पूरा सहयोग मिलेगा.

सिंदरी खाद कारखाने से आएगा बड़ा बदलाव
झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने हर्ल कारखाने का उद्घाटन के मौके पर कहा कि झारखंड के लिए आज का दिन ऐतिहासिक है. सिंदरी खाद कारखाने का फिर से चालू होना, इस क्षेत्र में बड़ा बदलाव लाएगा. विकास का नया दरवाजा खुलेगा. किसान जब आधुनिक तकनीक और पद्धतियों से कृषि करेंगे तो उपज बढ़ेगी. खाद्यान्न उत्पादन जब बढ़ेगा तो इसका सीधा फायदा किसानों को होगा. उनकी आय बढ़ेगी और वे सशक्त होंगे. मुख्यमंत्री ने धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा और अमर वीर शहीद सिदो कान्हू की पावन भूमि और कोयला नगरी धनबाद में प्रधानमंत्री का अभिनंदन और जोहार करते हुए कहा कि झारखंड को आगे बढ़ाना है. इस राज्य को हमें संवारना है. बदलते समय के अनुरूप इस राज्य का नवनिर्माण करना है. मुझे प्रधानमंत्री से पूरी उम्मीद है कि वे झारखंड को आगे बढ़ाने में इस राज्य को पूरा सहयोग करेंगे.

धनबाद में गरजे पीएम मोदी : झामुमो-कांग्रेस ने झारखंड को लूटा, बेनामी संपत्तियों के पहाड़ बना लिए

आदिवासियों-मूलवासियों को बनाना है आत्मनिर्भर
झारखंड का भौगोलिक परिवेश देश के अन्य क्षेत्रों की तुलना में कई मायने में अलग है. एक तरफ यहां लोहा, कोयला, बॉक्साइट और यूरेनियम जैसे कई खनिज प्रचूर मात्रा में पाए जाते हैं तो खेत-खलिहान पर भी ग्रामीणों की एक बड़ी आबादी निर्भर है. ऐसे में राज्य के सम्यक विकास के लिए दोनों के बीच संतुलन जरूरी है. राज्य के आदिवासियों-मूलवासियों, किसानों-मजदूरों को उनके पैरों पर खड़ा कर हम इस राज्य को मजबूती दे सकते हैं. इस दिशा में पूरी प्रतिबद्धता के साथ राज्य सरकार लगातार काम करती आ रही है.

Jharkhand Cabinet Meeting: टाना भगत के परिवारों को मुफ्त बिजली, गिरिडीह में सर जेसी बोस विश्वविद्यालय की होगी स्थापना

रोजगार के नए अवसर होंगे पैदा
सीएम चंपाई सोरेन ने कहा कि सिंदरी खाद कारखाना के पुनर्जीवित होने से जहां किसान लाभान्वित होंगे, वहीं रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे. यहां के युवाओं को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से बड़े पैमाने पर रोजगार मिलेगा. इससे इलाके में समृद्धि आएगी और राज्य की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी.

Champai Soren Meeting: झारखंड के सरकारी स्कूलों में जनजातीय भाषाओं की होगी पढ़ाई, शिक्षकों की होगी नियुक्ति, सीएम चंपाई सोरेन ने दिया निर्देश

किसानों को स्वावलंबी व सशक्त बनाने में जुटी सरकार
मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कहा कि किसानों को स्वावलंबी और सशक्त बनाने के लिए सरकार लगातार काम कर रही है. हमारा प्रयास है कि हर खेत में सालोंभर पानी रहे, ताकि किसान बेहतर तरीके से खेती कर सकें. इसके लिए सिंचाई परियोजनाओं पर विशेष रूप से काम हो रहा है. किसानों को आधुनिक तकनीक से कृषि कार्य करने के लिए प्रेरित और प्रशिक्षित किया जा रहा है. किसानों के कल्याण के लिए कई योजनाएं चल रही हैं. ऐसे में जब खेतों में उपज बढ़ेगा तो खाद्यान्न को लेकर हम और आत्मनिर्भर बनेंगे. इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, धनबाद के सांसद पशुपतिनाथ सिंह और झारखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी समेत अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version