बिहार में यहां बनेगी फोरलेन सड़क, अब इन शहरों तक पहुंचना होगा आसान…केंद्र सरकार ने इतने करोड़ की दी मंजूरी

Bihar News: केंद्र सरकार ने NH-33 को फोरलेन बनाने की मंजूरी दे दी है. इसके लिए करीब 2300 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं. यह सड़क अरवल और जहानाबाद से होकर बिहार शरीफ तक जाएगी. इसके बन जाने से पटना, गया और नालंदा जैसे जिलों तक पहुंचना आसान होगा और सफर का समय भी काफी घटेगा.

By JayshreeAnand | August 27, 2025 12:20 PM

Bihar News: स्थानिए सांसद सुरेंद्र यादव ने बताया कि लोग लंबे समय से इस राजमार्ग को चौड़ा करने और सड़क की हालत सुधारने की मांग कर रहे थे. अब केंद्र सरकार की मंजूरी से यह सपना पूरा होने जा रहा है. उन्होंने कहा कि सड़क चौड़ी होने से आम लोगों को सुविधा मिलेगी और स्थानीय व्यापार को नई रफ्तार मिलेगी.इसके लिए लगभग 2300 करोड़ रुपये का बजट तय किया गया है.यह सड़क अरवल और जहानाबाद से होते हुए बिहार शरीफ तक पहुंचेगी. इसके बनने से पटना, गया और नालंदा जैसे जिलों तक आना-जाना आसान होगा और सफर का समय भी काफी कम हो जाएगा.

NH-33 से विकास को मिलेगी नई रफ्तार

सांसद सुरेंद्र यादव ने कहा कि इस सड़क के बनने से रोजगार के मौके बढ़ेंगे और उद्योगों को नई दिशा मिलेगी. साथ ही शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच आसान होगी. उन्होंने बताया कि यह सड़क आधुनिक तकनीक से बनाई जाएगी और सुरक्षा के सभी मानकों का पालन होगा. निर्माण कार्य की कड़ी निगरानी की जाएगी, ताकि गुणवत्ता से कोई समझौता न हो.


व्यापार, शिक्षा और स्वास्थ्य की तेज होगी पहुंच

एनएच-33 को फोरलेन बनाने की मंजूरी मिलने के बाद पूरे इलाके में खुशी और संतोष का माहौल है. स्थानीय लोगों का मानना है कि इस सड़क के चौड़ीकरण से अरवल से बिहार शरीफ तक की यात्रा पहले से कहीं अधिक आरामदायक और सुरक्षित होगी. पहले जहां खराब सड़क और लंबा सफर लोगों के लिए परेशानी का कारण था, वहीं अब चौड़ी और बेहतर सड़क से सफर का समय कम होगा और यातायात भी सुचारू रहेगा. लोगों का कहना है कि इससे न सिर्फ आवाजाही आसान होगी बल्कि व्यापार, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच भी तेज और सरल हो जाएगी.

Also Read: Airport in Bihar: बिहार के इन जिलों से जल्द शुरू होंगी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें, नेपाल-सिंगापुर समेत इन देशों से मिलेगी सीधी कनेक्टिविटी