Kishanganj Crime News: पैसे के लालच ने पत्नी को किया अंधा, भाइयों के साथ मिलकर कर दी शिक्षक पति की हत्या 

Kishanganj Crime News: किशनगंज जिले में एक पत्नी ने पैसे और संपत्ति के लालच में अपने सगे भाइयों के साथ मिलकर पति की निर्मम हत्या करवा दी और शव को खेत में दफना दिया.

By Prashant Tiwari | November 28, 2025 8:37 PM

Kishanganj Crime News: लालच और घरेलू कलह जब हद पार कर जाती हैं, तो रिश्ते भी खून के प्यासे हो जाते हैं. दिघलबैंक थाना क्षेत्र के हल्दावन गांव में ऐसा ही दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक पत्नी ने अपने सगे भाइयों के साथ मिलकर पति की निर्मम हत्या करवा दी और शव को खेत में दफना दिया. पुलिस की त्वरित कार्रवाई और परिजनों की सूझ-बूझ के चलते करीब दो महीने से लापता प्राथमिक शिक्षक महबूब आलम (40 वर्ष) का शव शुक्रवार को थाना क्षेत्र के मुल्लाबाड़ी गांव समीप से बरामद कर लिया गया. घटना 21 सितंबर 2025 की है.

घर से निकले और फिर लौटकर नहीं आये शिक्षक 

मिली जानकारी के अनुसार हल्दावन स्थित प्राथमिक विद्यालय में तालिमी मरकज के शिक्षक महबूब आलम सुबह घर से निकले और फिर लौटकर नहीं आये. परिजनों ने उनकी काफी तलाश की, लेकिन जब कुछ पता नहीं चला तो मृतक के भाई-बहन के दबाव पर पत्नी जोशनारा खातून ने 14 अक्तूबर को दिघलबैंक थाने में गुमशुदगी की प्राथमिकी दर्ज करायी.

एक-एक कर जुड़ने लगीं कड़ियां

पुलिस को शुरू से ही मामला संदिग्ध लगा. दिघलबैंक थानाध्यक्ष विपिन कुमार सिंह ने तुरंत जांच शुरू की. लापता महबूब के मोबाइल का सीडीआर निकाला गया. लास्ट लोकेशन और लगातार संपर्क में रहे नंबरों पर दबिश दी गई. पूछताछ के दौरान ही आरोपित घबरा गए और एक-एक कर सारी कड़ियां जुड़ने लगीं.

साले ने शव को खेत में गाड़ा 

पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि महबूब आलम के नाम पश्चिम बंगाल में करोड़ों रुपये की संपत्ति है. जमीन की खरीद-बिक्री को लेकर पत्नी जोशनारा खातून व उसके भाइयों (सालों) का मृतक महबूब आलम से लंबे समय से विवाद चल रहा था. पैसे के लालच में सभी ने मिलकर महबूब की हत्या की साजिश रची. साला और उसके दोस्तों ने मिलकर कार में ही उसकी हत्या कर दी. बाद में शव को खेत में गाड़ दिया, ताकि कोई सुराग न मिले.

पुलिस ने खेत से बरामद किया शव 

शुक्रवार को आरोपितों ने पुलिस के सामने हार मान ली और खुद शव का लोकेशन बताया. मौके पर पहुंची पुलिस ने खेत से शव बरामद किया. मौके पर ठाकुरगंज सीडीपीओ टू मंगलेश कुमार सिंह भी पहुंचे. उनके नेतृत्व में पंचनामा किया गया और शव को पोस्टमार्टम के लिए किशनगंज सदर अस्पताल भेजा गया. उन्होंने बताया कि शव की शिनाख्त परिजनों ने की है. फिर भी डीएनए टेस्ट कराया जाएगा.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 हत्या के सटीक कारणों को जानने में जुटी पुलिस

थानाध्यक्ष विपिन कुमार सिंह ने बताया कि अभी तक चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है. हत्या के सटीक कारण और तरीके की जांच जारी है. जल्द ही चार्जशीट दाखिल कर आरोपितों को सजा दिलायी जाएगी.

इसे भी पढ़ें: Rabri Aawas: सरकारी बंगला बपौती नहीं, खाली करना ही होगा राबड़ी आवास, गृह मंत्री की RJD को दो टूक