बारिश को लेकर फिर जारी हुआ अलर्ट, बाढ़ पीड़ितों की बढ़ी चिंता

उत्तर बिहार के जिलों में अगले 48 घंटे में भारी बारिश की आशंका है. बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर डिवेलप हो रहा है. इस वजह से बारिश की आशंका बनी हुई है. इसके बाद बारिश में कुछ कमी आयेगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 4, 2020 11:24 AM

मुजफ्फरपुर : उत्तर बिहार के जिलों में अगले 48 घंटे में भारी बारिश की आशंका है. बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर डिवेलप हो रहा है. इस वजह से बारिश की आशंका बनी हुई है. इसके बाद बारिश में कुछ कमी आयेगी. मौसम विभाग के इस अलर्ट के बाद जहां लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिलने की उम्मीद जगी है, वहीं बाढ़ग्रस्त इलाकों में लोगों की चिंता बढ़ गयी है.

डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा की ओर से इसकी जानकारी दी गयी है. बताया गया है कि पश्चिम बंगाल की खाड़ी में लगातार लो प्रेशर डिवेलप हो रहा है. अगर यह अगले 24 घंटे में अपनी वर्तमान स्थिति से उत्तर दिशा की ओर शिफ्ट करता है तो बिहार के अनेक हिस्सों में मध्यम बारिश हो सकती है. राज्य में कुछ जगहों पर भारी बारिश भी हो सकती है, लेकिन अगर यह मौजूदा स्थिति से उत्तर पश्चिम की ओर शिफ्ट करता है तो दक्षिण पूर्वी बिहार में मध्यम से भारी बारिश की स्थिति बन सकती है. मंगलवार को पूरे दिन गर्मी व उमस बनी रही. लोग पसीने से तरबतर होते रहेंगे. हालांकि दोपहर में आसमान में कुछ देर के लिए बादल छाने के बाद हल्की बारिश हो सकती है. लेकिन इससे गर्मी से लोगों को राहत महसूस नहीं होगी.

मौसम वैज्ञानिक डॉ गुलाब सिंह ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर डेवलप हो रहा है. बंगाल की खाड़ी क्षेत्र में अमूमन जून व जुलाई में दो से तीन बार ऐसी स्थिति आती है लेकिन इस सीजन में चक्रवाती हवा का क्षेत्र इस इलाके में नहीं बना. यही वजह रही कि बारिश का प्रभाव मध्यप्रदेश की ओर न होकर बिहार और झारखंड में विशेष रूप से रहा. अब जब ऐसी स्थिति दो महीने बाद बनी है तो अगले 24 घंटे तक इसके मूवमेंट पर विशेष नजर रखी जा रही है. इसके बाद ही वर्षा की मात्रा और बादलों के बरसने के सटीक स्थान का पूर्वानुमान किया जा सकेगा. मंगलवार व बुधवार को भारी बारिश हो सकती है. जबकि, गुरुवार से इसमें कुछ कमी आने की संभावना है.

इधर बिहार के कई शहरों का पारा तेजी से ऊपर चढ़ा है. अधिकतम तापमान 33.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. पटना का अधिकतम पारा 35.4 , गया का 34.5 , भागलपुर का 37.2 और पूर्णिया का 36.8 डिग्री सेल्सियस रहा. पटना, भागलपुर और पूर्णिया में लोग पसीने से तर बतर रहे. फिलहाल मानसून की अक्षीय रेखा गया से गुजर रही है ऐसे में चारों प्रमुख शहरों में आंशिक बारिश का अनुमान है. पिछले 24 घंटे में परबत्ता में 60 मिमी, धेगराघाट में 30मिमी, बिहपुर में 30 मिमी, कुर्सेला में 20 मिमी और श्रीपालपुर में 20मिमी बारिश हुई.

posted by ashish jha

Next Article

Exit mobile version