Siwan News : महाराजगंज में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प, एक की मौत, 5 घायल

सिवान जिले के महराजगंज शहर के पुरानी बाजार निवासी दो पाटीदार ओमप्रकाश पटवा और मुन्ना पटवा के बीच आपसी विवाद में जमकर मारपीट हो गई. मारपीट की घटना खूनी संघर्ष में तबदील हो गई.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 12, 2022 10:19 PM

सिवान जिले के महाराजगंज शहर के नोनियाडीह मोहल्ले में बुधवार को दो पाटीदायरों के बीच आपसी विवाद को लेकर हुई खूनी झड़प हो गई. इस झड़प में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दोनों पक्षों को मिलाकर 6 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. सभी जख्मी लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराए गया है.

आपसी विवाद में मारपीट

घटना के संबंध में बताया जाता है कि पुरानी बाजार निवासी दो पाटीदार ओमप्रकाश पटवा और मुन्ना पटवा के बीच आपसी विवाद में जमकर मारपीट हो गई. मारपीट की घटना खूनी संघर्ष में तबदील हो गई. खूनी संघर्ष में ओमप्रकाश पटवा के पुत्र धर्मेंद्र पटवा, संजीत पटवा, लखी पटवा, जय कुमार उर्फ कृष्णा जी एवं दूसरे पक्ष के मुन्ना पटवा एवं उनकी बहन अर्चना कुमारी जख्मी हो गई.

ठेला पर अस्पताल गए जख्मी 

ग्रामीणों ने घायलों को फल के ठेला पर महाराजगंज पीएचसी में लाया. महाराजगंज पीएचसी में उपचार के लिए डॉक्टर नहीं रहने पर आक्रोशित लोगों ने पीएचसी में तोड़ फोड़ किया. जहां घायलों को प्राथमिक उपचार कर गंभीर स्थिति में सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. वही ग्रामीणों का आक्रोश देख पीएचसी के स्वास्थ्य कर्मी भाग गए तो जनरेटर आपरेटर ने घायलों को मरहम पट्टी किया.

ग्रामीणों ने किया हंगामा 

अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर कंपाउंडर को नहीं रहने को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया. सदर अस्पताल उपचार के लिए लाने के क्रम में धर्मेंद्र पटवा की मौत रास्ते में हो गई. इधर गंभीर रूप से जख्मी संजीत पटवा, लखी पटवा एवं मुन्ना पटवा की हालत गंभीर होने के कारण चिकित्सकों ने पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया. इस घटना को लेकर महाराजगंज पुरानी बाजार में दो गुटों के बीच तनाव कायम है.

झड़प में घायल हुए लोग 

इस झड़प में मृत व्यक्ति का नाम धर्मेंद्र पटवा है जो पुरानी बाजार निवासी ओमप्रकाश पटवा का पुत्र है. वहीं गंभीर रूप से जख्मी लखी पटवा, जय कुमार उर्फ कृष्णा जी, संजीत पटवा तथा दूसरे पक्ष के कन्हैया लाल पटवा के पुत्र मुन्ना पटवा एवं उनकी बहन अर्चना कुमारी को उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती किया गया.

Next Article

Exit mobile version