विजयादशमी 2023: पटना के गांधी मैदान में जलेगा 70 फुट का रावण, 1000 पटाखों का होगा इस्तेमाल, जानिए तैयारी..

पटना के गांधी मैदान में इस बार 70 फुट का रावण जलेगा. सीएम नीतीश कुमार कार्यक्रम का उद्धाटन करेंगे. 1000 पटाखों का इस दौरान इस्तेमाल किया जाएगा. वहीं गांधी मैदान में आम लोगों की एंट्री पर रोक लगा दी गयी है. जानिए क्या है खास तैयारी..

By Prabhat Khabar | October 22, 2023 10:28 AM

Ravan Dahan: पटना के गांधी मैदान में विजयादशमी के दिन 24 अक्तूबर को रावण वध का कार्यक्रम होगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसका उद्घाटन करेंगे. रावण वध को लेकर तैयारी अंतिम चरण में है. इस बार 70 फुट का दशानन जलेगा, जबकि उनका बेटा मेघनाद 65 फुट व भाई कुंभकरण 60 फुट का होगा. बारिश की संभावना को लेकर रावण, मेघनाद व कुंभकरण का पुतला तैयार कर क्लियर वार्निश का लेप किया गया है. ताकि बारिश होने पर भी पुतला पर कोई असर नहीं पड़े. गांधी मैदान में तीनों पुतला की तैयारी अंतिम चरण में है. 23 अक्तूबर को गांधी मैदान में क्रेन से पुतला को खड़ा किया जायेगा. पुतला के जलाने में लगभग एक हजार पटाखों का इस्तेमाल होगा.


नागाबाबा ठाकुरबाड़ी से निकलेगी शोभा यात्रा

श्रीदशहरा कमेटी ट्रस्ट पटना के चेयरमैन कमल नोपानी ने बताया कि रावण वध कार्यक्रम की तैयारी लगभग पूरी हो गयी है. 24 अक्तूबर को शाम 4.15 से 5.15 के बीच कार्यक्रम संपन्न होगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसका उद्घाटन करेंगे. उन्होंने बताया कि नागाबाबा ठाकुरबाड़ी से दोपहर दो बजे प्रभु श्रीराम की शोभा यात्रा निकलेगी. उनके साथ लक्ष्मण, सीता व हनुमान जी रहेंगे. वानर सेना साथ में चलेगी. शोभा यात्रा अलग-अलग रास्तों से होते हुए गांधी मैदान शाम चार बजे प्रवेश करेगी. गांधी मैदान में हनुमान जी पहले लंका दहन करेंगे. इसके बाद रावण, मेघनाद व कुंभकरण का दहन होगा. 25 अक्तूबर को नागाबाबा ठाकुरबाड़ी में भरत मिलाप होगा.

Also Read: PHOTOS: मां दुर्गा के दरबार में नीतीश-लालू समेत बिहार के कई सियासी दिग्गज, देखिए पटना की खास तस्वीरें..
पुतला जलाने में एक हजार पटाखों का इस्तेमाल

गांधी मैदान में रावण, मेघनाद व कुंभकरण सहित लंका का दहन करने के लिए इस बार पटाखों की संख्या अधिक होगी. जानकारों के अनुसार एक हजार पटाखों का इस्तेमाल होगा. पुतला जलाने में इको फ्रेंडली पटाखा छोड़े जायेंगे. रावण वध के बाद होनेवाले आतिशबाजी में भी इको फ्रेंडली पटाखा इस्तेमाल होगा. गांधी मैदान में पिछले 68 सालों से रावण वध कार्यक्रम किया जा रहा है.

सुरक्षा के रहेंगे पुख्ता इंतजाम

गांधी मैदान में रावण वध कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे. गांधी मैदान को चार सेक्टर में बांट कर कार्यक्रम की तैयारी की जा रही है. 13 वाच टावरों से निगरानी होगी. 70 से अधिक मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी व पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात रहेंगे. 91 सीसीटीवी से निगरानी होगी. गांधी मैदान के चारों ओर 34 प्रकाश मीनारों से 136 एलइडी मेटल लाईट, 112 पोल लाइट व 15 हाइमास्ट लाइट से प्रकाश की व्यवस्था रहेगी.

रावण वध कार्यक्रम को लेकर गांधी मैदान में कल तक प्रवेश पर रोक

गांधी मैदान में 24 अक्तूबर को रावण वध कार्यक्रम को लेकर 23 अक्तूबर तक आम लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी गयी है. इस संबंध में डीएम सह श्रीकृष्ण स्मारक विकास समिति के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने आदेश जारी किया है. गांधी मैदान में रावण वध कार्यक्रम के पूर्व आवश्यक तैयारियों के लिए केवल प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों व कर्मियों को प्रवेश की अनुमति है. शनिवार को भी गांधी मैदान में आम लोगों का प्रवेश बंद रहा. डीएम ने बताया कि 24 अक्तूबर को गांधी मैदान में रावण वध कार्यक्रम होना है. इस आयोजन के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए अलग-अलग विभागों द्वारा तैयारी की जा रही है. इस वजह से 23 अक्तूबर तक गांधी मैदान में आम लोगों के प्रवेश पर रोक लगायी गयी है. 24 अक्तूबर को रावण वध कार्यक्रम को लेकर दोपहर के बाद आम लोगों के लिए खोला जायेगा.

Next Article

Exit mobile version