Video: अररिया में पत्रकार की हत्या पर पटना के पत्रकार आक्रोशित, सरकार से की ये मांग…

बिहार के अररिया के पत्रकार की हत्या के विरोध में शुक्रवार को पटना के सभी पत्रकार सड़क पर उतर कर अपना विरोध व्यक्त किया. पत्रकारों ने सरकार से मांग किया कि इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए.

By Prabhat Khabar Print Desk | August 18, 2023 6:20 PM

बिहार में सरेआम पत्रकार की गोली मारकर हत्या, राजधानी में पत्रकारों ने निकाली विरोध रैली

बिहार. अररिया के पत्रकार की हत्या के विरोध में शुक्रवार को पटना के सभी पत्रकार सड़क पर उतर कर अपना विरोध व्यक्त किया. पत्रकारों ने सरकार से मांग किया कि इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए. इधर, इस घटना को लेकर विभिन्न राजनीतिक दल के नेताओं ने भी अपना विरोध व्यक्त करते हुए सरकार से इस पूरे मामले की जांच करने की मांग की है. इधर, इस पूरे मामले पर ADG पुलिस मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार ने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा की इस पूरे मामले की जाँच खुद अररिया SP कर रहे है. पूरे मामले की वैज्ञानिक रूप से जांच हो रही है. ADG ने कहा कि विमल यादव अपने छोटे भाई गब्बू यादव हत्याकांड के भी मुख्य गवाह थे. उसकी गवाही होनी भी बाक़ी है ऐसे में अपराधियों द्वारा उसकी हत्या कर देना कई सवाल को खड़ा करता है. इसका जवाब हत्याकांड के अनुसंधान के दौरान सामने आयेगा. बताते चले की 2019 में अपराधियों ने विमल यादव के छोटे भाई की हत्या कर दी थी. जिसका अनुसंधान और ट्रायल दोनों अभी चल रहा है. देखिए वीडियो…

Next Article

Exit mobile version