Bihar News: मात्र 5 रुपए के लिए दुकानदार बना हैवान, वैशाली में दो ग्राहकों पर कैंची और छुरी से किया हमला

Bihar News: बिहार में वैशाली जिले के करणपुरा में सैलून में 5 रुपए के विवाद ने खौफनाक रूप ले लिया. गुस्साए नाई ने कैंची-छुरा से दो ग्राहकों पर हमला किया. परिवार और स्थानीय लोगों ने घायलों को तुरंत सदर अस्पताल पहुंचाया, पुलिस जांच में जुटी.

By Anshuman Parashar | August 24, 2025 2:43 PM

Bihar News: बिहार में वैशाली जिले के गंगा ब्रिज थाना क्षेत्र अंतर्गत करणपुरा में एक मामूली विवाद ने गंभीर रूप ले लिया. जानकारी के अनुसार, स्थानीय सैलून में बाल कटवाने को लेकर सैलून संचालक और ग्राहक के बीच बहस हुई. सैलून संचालक ने बाल कटवाने के लिए 30 रुपए मांगे, जबकि ग्राहक केवल 25 रुपए देने को तैयार थे. यह सुनते ही नाई गुस्से में तमतमा गया और गाली-गलौज करने के साथ मारपीट भी करने लगा.

कैंची और छुरा से हमला

विवाद के दौरान जब परिवार का छोटा भाई बीच-बचाव के लिए आया, तब नाई ने चंदन कुमार और सुधीर कुमार पर कैंची और छुरा घोंप दिया. हमले में दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए. घटना के तुरंत बाद इलाके में सनसनी फैल गई और आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए.

घायलों का इलाज

स्थानीय लोगों और परिवार की मदद से घायल भाइयों को आनन-फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों ने उनकी स्थिति को देखते हुए आवश्यक इलाज किया और फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई गई है.

स्थानीय प्रतिक्रिया और पुलिस कार्रवाई

घटना के बाद इलाके में भय और असुरक्षा का माहौल बन गया. लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच शुरू कर दी है. प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, सैलून संचालक के खिलाफ गंभीर हमला और हिंसा का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही है और पूरे मामले की विस्तृत जांच कर रही है.

Also Read: पटना के बाद बिहार के इस जिले में बढ़ा डेंगू का खतरा, मरीजों की बढ़ी संख्या