Patna News: पटना में बेलगाम कार नहर में गिरी, तीन लोगों की मौत, दो की हालत गंभीर
Patna News: बड़ी खबर राजधानी पटना से है जहां नहर में कार गिर जाने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई. कार में 5 लोग मौजूद थे, जिनमें से 2 को बचा लिया गया लेकिन 3 लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई. मामला पटना के सरैया गांव की है.
Patna News: राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत के बाद कोहराम मच गया. घटना पटना के सरैया गांव की है. जहां नहर में कार गिर गई. कार में परिवार के पांच लोग सवार थे. किसी तरह सभी को नहर से निकाला गया. हालांकि, इलाज के दौरान तीन लोगों की मौत हो गई तो वहीं दो लोगों की जान बच गई. कहा जा रहा है कि, सभी छत्तीसगढ़ से हाजीपुर जा रहे थे.
मृतकों और घायलों की हुई पहचान
मृतकों की पहचान निर्मला देवी (52 वर्ष), नीतू सिंह (36 वर्ष) और अस्तितु कुमारी (10 वर्ष) के रूप में हुई है. तो वहीं, घायलों में नंदन सिंह और रिद्धि सिंह हैं, जिनका इलाज अस्पताल में जारी है. बता दें कि, सभी एक ही परिवार के वैशाली जिले के महुआ के रहने वाले हैं.
छत्तीसगढ़ से जा रहे थे हजीपुर
इधर, घटना को लेकर बताया जा रहा है कि, कार पर एक ही परिवार के पांच लोग छत्तीसगढ़ से वैशाली जिले का हाजीपुर जा रहे थे. किसी की शादी की सालगिरह में शामिल होना था. लेकिन, शनिवार की सुबह-सुबह ही हादसा हो गया. कार अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई. पूरी घटना रानी तालाब थाना इलाके की है.
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस
इधर, घटना की सूचना पाते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. कार को जेसीबी की मदद से निकाला गया. वहीं, मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. वहीं, घटना का कारण यह बताया जा रहा है कि, ड्राइवर को नींद आ गई होगी, जिसके कारण हादसा हुआ.
थानाध्यक्ष ने की घटना पुष्टि
वहीं, इस पूरे घटना को लेकर रानी तालाब थानाध्यक्ष ने पुष्टि की. थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि, शनिवार की सुबह-सुबह सरैया गांव के पास यह घटना हुई. एक कार नहर में पलट गई. स्थानीय लोगों और जेसीबी की मदद से कार को बाहर निकाला गया. कार में 5 लोग सवार थे. जिनमें से 3 लोगों की मौत इलाज के दौरान हो गई जबकि दो लोगों का इलाज जारी है.
(विक्रम से रवि की रिपोर्ट)
Also Read: PM Modi Bihar Visit: 18 जुलाई को पीएम मोदी इन परियोजनाओं की देंगे सौगात! बीजेपी कर रही बड़ी तैयारी
