आर्थिक आधार पर मिले आरक्षण

राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना का सम्मान समारोह हाजीपुर : राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना की वैशाली जिला इकाई के तत्वावधान में सम्मान समारोह का आयोजन हुआ. नगर के रामभद्र मोहल्ले में रविवार को आयोजित कार्यक्रम का संचालन उमेश सिंह ने किया. इस अवसर पर संगठन के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष सुशील सिंह को प्रदेश अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह ने […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 20, 2017 12:35 AM

राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना का सम्मान समारोह

हाजीपुर : राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना की वैशाली जिला इकाई के तत्वावधान में सम्मान समारोह का आयोजन हुआ. नगर के रामभद्र मोहल्ले में रविवार को आयोजित कार्यक्रम का संचालन उमेश सिंह ने किया. इस अवसर पर संगठन के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष सुशील सिंह को प्रदेश अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह ने सम्मानित किया. वहीं रामभद्र वासियों ने प्रदेश अध्यक्ष को सम्मानित किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष श्री सिंह ने अपने हक-अधिकार के लिए
राजपूत समाज के लोगों से एकजुट होने की अपील की. जातिगत आधार पर मिलनेवाले आरक्षण का विरोध करते हुए सरकार से आर्थिक आधार पर आरक्षण देने की मांग की गयी. वक्ताओं ने कहा कि आरक्षण के नाम पर वोट बैंक की राजनीति की जाती रही है. समाज के हर वर्ग में गरीब लोग हैं, इसलिए आरक्षण का आधार जाति के बजाय आर्थिक पिछड़ापन होना चाहिए. प्रदेश महासचिव, सौरभ सागर, ई. राकेश रौशन सिंह, मुकेश सिंह, प्रमोद सिंह, मंतोष सिंह, मुकेश सिंह, पिन्कु सिंह आदि ने विचार प्रकट किये.

Next Article

Exit mobile version