953 करोड़ की लागत से रफ्तार पकड़ेंगे वाहन, बिहार के दो जिलों में बाईपास निर्माण से बेहतर होगी कनेक्टिविटी

New Bypass in Bihar: बिहार के अरवल और औरंगाबाद जिले के दाउदनगर में बाईपास निर्माण के लिए केंद्र सरकार से राशि स्वीकृत की गई है. इसकी जानकारी सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने शनिवार को अपने एक्स हैंडल पर साझा किया है.

By Rani Thakur | October 5, 2025 10:09 AM

New Bypass in Bihar: बिहार के अरवल और औरंगाबाद जिले के दाउदनगर में बाईपास निर्माण के लिए केंद्र सरकार से राशि स्वीकृत की गई है. इसकी जानकारी सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने शनिवार को अपने एक्स हैंडल पर साझा किया है.

यहां होगा बाईपास निर्माण

मिली जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग-139 पर अरवल में बाईपास निर्माण के लिए 665.50 करोड़ रुपये की स्वीकृति मिली है. इसके साथ ही औरंगाबाद के दाउदनगर में बाईपास के लिए 288.28 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई है.

इन जिलों में बेहतर होगा सड़क संपर्क

बता दें कि राष्ट्रीय राजमार्ग-139 एक महत्वपूर्ण राजमार्ग है, जो पटना को औरंगाबाद होते हुए झारखंड से जोड़ता है. अरवल व दाउदनगर में बाईपास बनने से पटना, अरवल, दाउदनगर, औरंगाबाद और आसपास के क्षेत्रों के बीच सड़क संपर्क काफी बेहतर हो जाएगा.

व्यापार को मिलेगा बढ़ावा

इससे ना सिर्फ व्यापार को बढ़ावा मिलेगा बल्कि आवाजाही भी सुगम होगी. बाईपास निर्माण के बाद शहरों के भीतर से गुजरने वाले भारी वाहनों का यातायात बाहर की ओर डायवर्ट हो जाएगा. जानकारी के अनुसार बाईपास परियोजनाओं में सिटी साइड सर्विस रोड निर्माण की भी योजना है. इससे लोगों को स्थानीय यातायात की सुविधा मिलेगी.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

जाम की समस्या से मिलेगी मुक्ति

बता दें कि अभी  दाउदनगर और अरवल में बालू और अन्य सामान लदे ट्रकों के कारण जाम की समस्या उत्पन्न होती है. इस जाम की वजह से मरीजों को पटना जाने में कठिनाई होती है. बाईपास बनने के बाद, इन शहरों के भीतर से गुजरने वाले सभी वाहन बाइपास का उपयोग करेंगे. इससे जिससे शहरी क्षेत्र में भीड़ और दुर्घटनाओं की संभावना काफी कम हो जाएगी. लोगों का जीवन यापन सुगम हो जाएगा.

इसे भी पढ़ें: बिहार के इस जिले की बदलेगी किस्मत, इस रेलखंड पर होगा बाईपास रेल लाइन का दोहरीकरण