Bihar Election Express: कुर्था में शिक्षा और स्वास्थ्य बना बड़ा मुद्दा, चौराहे पर रोजगार की हो रही चर्चा
Bihar Election Express: पहली बार किसी अख़बार के द्वारा चुनावी चौपाल लगाया गया था, जिसमें लोग उत्सुकता से शामिल हो बढ़-चढ़कर भाग लिया. सभी दलों के नेताओं ने अपनी बात रखी.
Bihar Election Express: कुर्था. प्रभात खबर इलेक्शन एक्सप्रेस की टीम रविवार को कुर्था विधानसभा क्षेत्र पहुंची. कुर्था प्रखंड परिसर में आयोजित चुनावी चर्चा में लोगों ने शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य, भ्रष्टाचार आदि मुद्दों पर चर्चा की़ विभिन्न दलों के प्रतिनिधियों ने लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी. वहीं कई अहम मुद्दे भी उठाये गये. कुर्था विधानसभा क्षेत्र में स्थानीय प्रत्याशी को तरजीह देने की मांग की. डिग्री कालेजों में पीजी की पढ़ाई का मुद्दा काफी अहम रहा. वहीं कार्यालयों में भ्रष्टाचार, स्वास्थ्य व्यवस्था सुदृढ़ नहीं होना जैसे मुद्दे भी छाये रहे. प्रभात खबर इलेक्शन एक्सप्रेस रविवार को कुर्था पंहुचा, जहां प्रखंड परिसर में चुनावी चौपाल का आयोजन किया गया. पहली बार किसी अख़बार के द्वारा चुनावी चौपाल लगाया गया था जिसमें लोग उत्सुकता से शामिल हो बढ़-चढ़कर भाग लिया. सभी दलों के नेताओं ने अपनी बात रखी.
अरवल में लगी चौपाल में उठाये गये कई मुद्दे
इससे पूर्व अरवल विधानसभा क्षेत्र के प्रखंड परिसर अरवल में आयोजित चुनावी चौपाल में लोगों ने नेताओं से कई तीखे सवाल पूछे. करीब दो घंटे तक चले चौपाल के दौरान विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य, भ्रष्टाचार आदि मुद्दों पर जोरदार बहस हुई. विभिन्न दलों के प्रतिनिधियों ने लोगों के सवाल पर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी. वहीं कई अहम मुद्दे भी उठाये गये. विधानसभा क्षेत्र में डिग्री कालेजों में पीजी की पढ़ाई का मुद्दा काफी अहम रहा. वहीं कार्यालयों में व्याप्त भ्रष्टाचार, स्वास्थ्य व्यवस्था सुदृढ़ नहीं होना जैसे मुद्दे भी छाये रहे. प्रभात खबर इलेक्शन एक्सप्रेस रविवार को अरवल पंहुचा जहां प्रखंड परिसर में चुनावी चौपाल का आयोजन किया गया.
बड़ी संख्या में पहुंचे वोटर
पहली बार किसी अख़बार के द्वारा चुनावी चौपाल लगाया गया था जिसमें लोग उत्सुकता से शामिल हो बढ़-चढ़कर भाग लिया. सभी दलों के नेताओं ने अपनी बात रखी. इस अवसर पर चुनावी चौपाल में कांग्रेस के निसार अख्तर अंसारी, जदयू के प्रदेश सचिव जितेन्द्र पटेल, भाजपा के जिला महामंत्री संजीव कुमार, भाकपा-माले के रविंद्र यादव, हम पार्टी के जिलाध्यक्ष सुनील शर्मा, राजद के अभय यादव, लोजपा के जिलाध्यक्ष सत्येंद्र रंजन और जन सुराज के रंजय यादव शामिल हुए और अपने विचार रखा. वहीं जनता के सवालों का जवाब देने में नेता भागते दिखाई दिए तो अरवल के विकास कार्यों का श्रेय लेने में सभी दलों के नेता अपनी उपलब्धि गिनाते रहे.
