लालू के बेटे तेजस्वी ने राघोपुर से भरा पर्चा

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के लिए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने शनिवार को पर्चा दाखिल कर दिया. तेजस्वी यादव राघोपुर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. तेजस्वी ने लालू प्रसाद के साथ हाजीपुर अनुमंडल पहुंचकर अपना पर्चा भरा. इस दौरान राजद के कार्यकर्ता भारी संख्या वहां मौजूद रहें. तेजस्वी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 3, 2015 6:54 PM

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के लिए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने शनिवार को पर्चा दाखिल कर दिया. तेजस्वी यादव राघोपुर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. तेजस्वी ने लालू प्रसाद के साथ हाजीपुर अनुमंडल पहुंचकर अपना पर्चा भरा. इस दौरान राजद के कार्यकर्ता भारी संख्या वहां मौजूद रहें. तेजस्वी ने अपना प्रोफेशन सामाजिक कार्य, क्रिकेटर और बिजनेस बताया है.

जानकारी के मुताबिक तेजस्वी पर 34 लाख का कर्ज है. उन्होंने बैंक में जमा रकम 17 लाख 90 हजार रुपये बताई है. तेजस्वी के खिलाफ एक आपराधिक मामला भी दर्ज है, जिसमें उन्हें दो साल तक की सजा हो सकती है. तेजस्वी के पास कोई गाड़ी नहीं है. उन्होंने अपने पास 85,000 रु पये का लैपटॉप/डेस्कटॉप बताया है. वहीं, आज राबड़ी देवी बेटे तेज प्रताप के लिए वैशाली के महुआ विधानसभा क्षेत्र में दूसरे दिन जनसंपर्क अभियान में व्यस्त रहीं.