वैशाली : बच्चे संग महिला गंगा नदी में गिरी, लोगों ने बचाया

राघोपुर (वैशाली) : राघोपुर दियारे को पटना से जोड़ने वाली गंगा नदी पर बने पीपा पुल पर शुक्रवार को बाइक पर सवार महिला बच्चे के साथ गंगा नदी में गिर गयी. घटना शुक्रवार की सुबह साढ़े सात बजे उस समय हुई जब राघोपुर दियारा से एक बाइक पर एक युवक के साथ एक महिला बच्चे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2020 7:35 AM

राघोपुर (वैशाली) : राघोपुर दियारे को पटना से जोड़ने वाली गंगा नदी पर बने पीपा पुल पर शुक्रवार को बाइक पर सवार महिला बच्चे के साथ गंगा नदी में गिर गयी. घटना शुक्रवार की सुबह साढ़े सात बजे उस समय हुई जब राघोपुर दियारा से एक बाइक पर एक युवक के साथ एक महिला बच्चे को लेकर पीपा पुल पार कर रहा था. जर्जर हो चुके बिना रेलिंग के पीपा पुल पर अचानक बाइक असंतुलित हो गया और पीछ बैठी महिला गोद में लिए बच्चे के साथ गंगा नदी में गिर गयी. लोगों ने एक-दूसरे का हाथ पकड़कर महिला व उसके बच्चे को निकाला़