बिदुपुर में मुखिया की झोंपड़ी में लगायी आग

बिदुपुर : थाना क्षेत्र की मजलिशपुर पंचायत के मुखिया दीपनारायण सिंह उर्फ दीपू सिंह की फुस की झोंपड़ी में दबंगों ने आग लगा दी. आगजनी की इस घटना में झोंपड़ी जल कर राख हो गयी. इस घटना की सूचना मिलते ही बिदुपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गयी और मामले की जानकारी ली. घटना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2020 6:02 AM

बिदुपुर : थाना क्षेत्र की मजलिशपुर पंचायत के मुखिया दीपनारायण सिंह उर्फ दीपू सिंह की फुस की झोंपड़ी में दबंगों ने आग लगा दी. आगजनी की इस घटना में झोंपड़ी जल कर राख हो गयी. इस घटना की सूचना मिलते ही बिदुपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गयी और मामले की जानकारी ली. घटना मंगलवार की देर शाम की बतायी गयी है.

इस मामले में मुखिया ने गांव के ही दो लोगों के विरुद्ध पुलिस से शिकायत की है. बिदुपुर पुलिस को दिये गये आवेदन में मुखिया ने आरोप लगाया है कि आरोपित दबंग हैं. वे सभी अक्सर एलएनटी के कर्मियों से भी मारपीट करते रहते हैं. बीते मंगलवार की शाम वे दारू के नशे में उनकी झोंपड़ी के पास पहुंचे और उसमें आग लगा दी.
मुखिया ने आरोप लगाया है कि बदमाशों ने उन्हें फोन पर चुपचाप रहने को कहा है, नहीं तो टपका देने की धमकी दी है. इस घटना के बाद से मुखिया का पूरा परिवार दहशत में है. इस मामले में थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने बताया कि आरोपित और शिकायतकर्ता के बीच पूर्व की रंजिश है. इस मामले की जांच वे अपने स्तर से कर रहे हैं.