कोचिंग से लौट रही छात्रा से छेड़खानी शिकायत करने पर परिजनों की पिटाई

हाजीपुर : नगर थाना क्षेत्र में मड़ई चौक के समीप बुधवार की देर शाम उस समय स्थिति तनावपूर्ण हो गयी जब एक छात्रा के साथ अश्लील हड़कत करने की शिकायत पर मनचला व उसके परिजनों ने छात्रा के भाई के साथ मारपीट करने लगे. इसके बाद छात्रा ने घटना की शिकायत पास ही पेट्रोलिंग ड्यूटी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2020 5:56 AM

हाजीपुर : नगर थाना क्षेत्र में मड़ई चौक के समीप बुधवार की देर शाम उस समय स्थिति तनावपूर्ण हो गयी जब एक छात्रा के साथ अश्लील हड़कत करने की शिकायत पर मनचला व उसके परिजनों ने छात्रा के भाई के साथ मारपीट करने लगे. इसके बाद छात्रा ने घटना की शिकायत पास ही पेट्रोलिंग ड्यूटी कर रहे औद्योगिक थाने की पुलिस से की. घटनास्थल नगर थाने में होने की जानकारी देते हुए औद्योगिक थाने की पुलिस ने टाल-मटोल करने लगी. स्थिति की नजाकत को देख छात्रा ने घटना की सूचना सदर एसडीपीओ राधव दयाल को दी.

एसडीपीओ के निर्देश पर नगर थाने की पुलिस आनन-फानन में मौके पर पहुंची. हालांकि तब तक मनचला युवक और उसके परिजन घर छोड़कर फरार हो गये. इस संबंध में पीड़िता के बयान पर मड़ई चौक निवासी विनोद ठाकुर की पत्नी और आरोपित पुत्र अमित कुमार व अन्य के खिलाफ नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी.
प्राथमिकी में मुजफ्फरपुर की रहने वाली पीड़ित छात्रा ने कहा है कि वह मड़ई चौक पर किराये के मकान में परिवार के अन्य सदस्यों के साथ रह कर हाजीपुर में कम्प्यूटर कोर्स की क्लास करती है.
बुधवार को वह नगर थाना क्षेत्र के अनवरपुर चौक स्थित कोचिंग संस्थान से अपने किराया के डेरा पर लौट रही थी. इसी दौरान बाइक सवार अमित कुमार नामक एक युवक ने उसके साथ अश्लील हड़कत करने लगा.
वह वहां से किसी तरह भाग कर डेरा पहुंची और घटना की जानकारी परिजनों को दी. उसका भाई अमित के घर जाकर इसकी शिकायत की. इसी रंजिश में अमित, उसकी मां व अन्य परिजन उसके भाई के साथ मारपीट करने लगे.
इस घटना में उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया. आरोप है कि इस क्रम में अमित ने पीड़िता को उठा लेने की धमकी भी उसके भाई को दी. नगर पुलिस ने घटना के संबंध में बताया की पीड़िता का बयान लिया गया है. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है.