वैशाली : रोजी-रोटी के लिए लड़नेवालों को बताया जा रहा है देशद्रोही : कन्हैया कुमार

महुआ/अरनियां (वैशाली) : जन गण मन यात्रा पर निकले जेएनयू के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार मंगलवार को महुआ व जंदाहा में कन्हैया कुमार ने कहा कि रोजी, रोटी, कपड़ा तथा मकान के लिए लड़नेवालों को आज देशद्रोही कहा जा रहा है. उनकी लड़ाई राजनीतिक नहीं, नैतिकता की है, क्योंकि आज संविधान की रक्षा संवैधानिक नीति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2020 8:37 AM
महुआ/अरनियां (वैशाली) : जन गण मन यात्रा पर निकले जेएनयू के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार मंगलवार को महुआ व जंदाहा में कन्हैया कुमार ने कहा कि रोजी, रोटी, कपड़ा तथा मकान के लिए लड़नेवालों को आज देशद्रोही कहा जा रहा है. उनकी लड़ाई राजनीतिक नहीं, नैतिकता की है, क्योंकि आज संविधान की रक्षा संवैधानिक नीति से नहीं हो रही है. नये-नये कानून बना कर देश में अशांति की स्थिति उत्पन्न की जा रही है लेकिन ऐसे लोगों का मंसूबा कभी पूरा नहीं होने वाला है.