खाद्यान्न की कालाबाजारी को रोकने के लिए करेंगे जागरूक

तरैया : प्रखंड मुख्यालय परिसर में स्थित एसएफसी गोदाम से बुधवार को लाभुकों को जागरूक करने के लिए एसएफसी जागरूकता रथ रवाना किया गया. रथ को प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी दिलीप कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.... खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग बिहार सरकार की ओर से जागरूकता रथ के माध्यम से लाभुकों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2020 1:17 AM

तरैया : प्रखंड मुख्यालय परिसर में स्थित एसएफसी गोदाम से बुधवार को लाभुकों को जागरूक करने के लिए एसएफसी जागरूकता रथ रवाना किया गया. रथ को प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी दिलीप कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग बिहार सरकार की ओर से जागरूकता रथ के माध्यम से लाभुकों को खाद्यान में कालाबाजारी की रोकथाम के लिए जागरूक करना है. रथ पर खाद्य सुरक्षा है लागू , जन-जन की है संदेश, रहे न घर कोई भूखा, सरकार का है आदेश.का स्लोगन लगा हुआ है. इसके माध्यम से प्रखंड के विभिन्न गांवों व पंचायतों में लाभुकों को जागरूक करना है.
उक्त मौके पर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि एसएफसी अन्नपूर्णा एप सभी डीलरों को अपने मोबाइल में डाउनलोड करने का प्रशिक्षण दिया गया. इस एप के माध्यम से उनके पास जो अनाज पहुंचता है, उनका फोटो खींच कर अपलोड करेंगे.
साथ ही जागरूकता रथ से एसएफसी जिंगल बजाते हुए प्रखंड के सभी पंचायतों व गांवों की भ्रमण करते हुए जायेगी, ताकि लाभुक जागरूक हो सकें व अपनी खाद्यान का उठाव कर सके. मौके पर डीलर रामचंद्र तिवारी, रवींद्र राय, हरेंद्र राय, सिकंदर प्रसाद, झूलन साह, गौतम राम, अवधेश सिंह, रवींद्र मांझी, शैलेंद्र कुमार सिंह, मोहन सिंह, राजेंद्र सिंह, नागेश्वर राम आदि उपस्थित थे.