हाजीपुर में मठ से दो सौ वर्ष पुरानी मूर्ति चोरी
हाजीपुर (वैशाली) : नगर थाने के हेला बाजार स्थित जगन्नाथी मठ से शनिवार की देर रात राम-जानकी की अष्टधातु की मूर्ति हो गयी. मूर्ति दो सौ वर्ष से ज्यादा पुरानी बतायी जा रही है. लगभग छह किलो वजन की चोरी गयी राम-जानकी की मूर्ति की कीमत करोड़ों में आंकी जा रही है.... रविवार की सुबह […]
By Prabhat Khabar Digital Desk |
February 10, 2020 5:58 AM
हाजीपुर (वैशाली) : नगर थाने के हेला बाजार स्थित जगन्नाथी मठ से शनिवार की देर रात राम-जानकी की अष्टधातु की मूर्ति हो गयी. मूर्ति दो सौ वर्ष से ज्यादा पुरानी बतायी जा रही है. लगभग छह किलो वजन की चोरी गयी राम-जानकी की मूर्ति की कीमत करोड़ों में आंकी जा रही है.
...
रविवार की सुबह मठ के पुजारी व केयर टेकर जब पूजा-अर्चना के लिए पहुंचे तो दरवाजे का ताला टूटा हुआ पाया व भगवान श्रीराम व मां जानकी की अष्टधातु की मूर्ति गायब थी. जबकि, अन्य देवी-देवताओं की मूर्तियों को चोरों ने छोड़ दिया. आशंका जाहिर की जा रही है कि मंदिर के अंदर अंधेरा होने की वजह से चोर अन्य देवी-देवताओं की मूर्तियां नहीं ले जा सके. चोरी की सूचना पर नगर थानाध्यक्ष अंजनी कुमार सिंह पुलिस टीम के साथ पहुंचे व काफी देर तक पड़ताल की.
ये भी पढ़ें...
November 17, 2025 8:31 AM
October 27, 2025 8:29 PM
October 10, 2025 1:45 PM
September 28, 2025 8:11 PM
September 24, 2025 10:30 AM
September 22, 2025 5:57 PM
September 21, 2025 8:43 PM
September 11, 2025 9:06 PM
September 11, 2025 5:43 PM
September 10, 2025 2:35 PM
