मुखिया संघ की बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा

अरनिया : जंदाहा प्रखंड के चांद सराय स्थित पंचायत सरकार भवन परिसर में गुरुवार को मुखिया संघ की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता मुखिया त्रिवेणी कुमार चौधरी ने की. बैठक में जल जीवन हरियाली, राजकीय नलकूप योजना, पंचायत शिक्षक नियोजन, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, जन वितरण प्रणाली, प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा, मुख्यमंत्री सात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2020 6:05 AM

अरनिया : जंदाहा प्रखंड के चांद सराय स्थित पंचायत सरकार भवन परिसर में गुरुवार को मुखिया संघ की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता मुखिया त्रिवेणी कुमार चौधरी ने की. बैठक में जल जीवन हरियाली, राजकीय नलकूप योजना, पंचायत शिक्षक नियोजन, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, जन वितरण प्रणाली, प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा, मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना, आपदा तत्काल सहायता राशि एवं जनहित से जुड़े सभी मुद्दों पर विस्तृत रूप से चर्चा की गयी.

बहसी सैदपुर पंचायत के मुखिया पति अरविंद राय ने जन वितरण प्रणाली पर चर्चा करते हुए कहा कि पॉश मशीन से सभी कार्ड धारियों को अनाज नहीं उपलब्ध हो रहा है, क्योंकि इस मशीन में बहुत से कार्ड धारियों का अंगूठा नहीं लेने की स्थिति में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को सभी जन वितरण प्रणाली दुकानदार से सामंजस्य बनाकर कार्य करने अनाज उपलब्ध हो सकेगा.