हादसे में युवक की मौत के विरोध में जाम की सड़क

महनार : महनार थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड में अनुमंडल कार्यलय के समीप बीते मंगलवार की देर शाम दो बाइकों की टक्कर में जख्मी महनार नगर के खरजम्मा निवासी जगरनाथ चौधरी की मौत इलाज के लिए पटना ले जाने के दौरान रास्ते में हो गयी.... मौत से आक्रोशित लोगों ने बुधवार की सुबह मुआवजे की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2020 3:59 AM

महनार : महनार थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड में अनुमंडल कार्यलय के समीप बीते मंगलवार की देर शाम दो बाइकों की टक्कर में जख्मी महनार नगर के खरजम्मा निवासी जगरनाथ चौधरी की मौत इलाज के लिए पटना ले जाने के दौरान रास्ते में हो गयी.

मौत से आक्रोशित लोगों ने बुधवार की सुबह मुआवजे की मांग को लेकर महनार स्टेशन रोड को शुक्र पेठिया के समीप जाम कर दिया. सड़क जाम की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा कर तथा मुआवजा दिलाने का आश्वासन देकर शांत कराया.
मालूम हो कि मंगलवार की देर शाम स्टेशन रोड में अनुमंडल कार्यालय के समीप दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये थे. घायलों को इलाज के लिए आसपास के लोगों ने महनार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया.
प्राथमिक उपचार के बाद उन सबों हाजीपुर रेफर कर दिया गया था. इलाज के लिए हाजीपुर ले जाने के दौरान खरजम्मा निवासी जगरनाथ चौधरी की मौत रास्ते में ही हो गयी थी. वहीं अन्य तीन घायल खरजम्मा निवासी मो सिंटू तथा जंदाहा निवासी मो साजिद व दिलशाद की स्थिति नाजुक बतायी जा रही है.