भूमि विवाद में पति-पत्नी को मारपीट किया जख्मी

तरैया : थाना क्षेत्र के राजधानी गांव में भूमि विवाद में पति-पत्नी को मारपीट कर घायल कर देने का मामला सामने आया है. इस संबंध में घायल पत्नी उक्त गांव निवासी उमेश राय की पत्नी सुनरपति देवी ने तरैया थाने में एक दर्जन लोगों को नामजद करते हुए एक प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2020 3:54 AM

तरैया : थाना क्षेत्र के राजधानी गांव में भूमि विवाद में पति-पत्नी को मारपीट कर घायल कर देने का मामला सामने आया है. इस संबंध में घायल पत्नी उक्त गांव निवासी उमेश राय की पत्नी सुनरपति देवी ने तरैया थाने में एक दर्जन लोगों को नामजद करते हुए एक प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें कहा गया है कि अपने दरवाजे पर बैठी हुई थी.

उसी समय पट्टीदार चतुर राय, हजारी राय, राम असरे राय, शिव लोचन राय, गुड्डू कुमार, हरेंद्र राय, रामजन्म राय, अनिल राय, दिलीप राय, लालू कुमार, शिला देवी, झरोखा देवी, बेबी देवी सभी लोग अपने-अपने हाथ में फरसा, तलवार, दाब और ग्रासी लेकर आये और गाली गलौज देते हुए मेरे पति उमेश राय के सिर पर हमला कर दिये.
जिससे वह जख्मी होकर जमीन पर गिर गये. बचाने मैं और मेरी गोतनी लक्ष्मीना देवी, रेखा देवी, पुत्री राजंति कुमारी व रजनी कुमारी आयी तो हमलोगों को भी मारपीट कर घायल कर दिये.
हल्ला सुनकर गांव के लोग आये, तब तक सभी लोग भाग गये. ग्रामीणों द्वारा जख्मी हालत में सभी को रेफरल अस्पताल तरैया में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद पति को पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर जांच में जुट गयी है.