हत्या की नीयत से मारपीट

मांझा : मरवाटोला गांव के शंभू साह शनिचरी बजार से अपने घर जा रहे थे, तभी परशुरामपुर गांव के पास पूर्व से घात लगाकर बैठे लोगों ने हमला कर दिया, जिससे बुरी तरह से घायल हो गये.... उन्होंने आरोप लगाया है कि साइकिल से घर आने के दौरान सगीर गद्दी, टुडू गदी, एजाज गद्दी, ताज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 22, 2020 6:47 AM

मांझा : मरवाटोला गांव के शंभू साह शनिचरी बजार से अपने घर जा रहे थे, तभी परशुरामपुर गांव के पास पूर्व से घात लगाकर बैठे लोगों ने हमला कर दिया, जिससे बुरी तरह से घायल हो गये.

उन्होंने आरोप लगाया है कि साइकिल से घर आने के दौरान सगीर गद्दी, टुडू गदी, एजाज गद्दी, ताज गद्दी, मुश्ताक गद्दी, सोहराब गद्दी नेसाजिश के तहत चाकू, लाठी, डंडा व भला लेकर परशुरामपुर गांव के पास हमला कर दिया तथा जान से मारने की नीयत से मेरे गले में रस्सी का फंदा बांधकर खींचने लगे लो. वे बेहोश हो होकर गिर गये. हमलावर 22 हजार रुपये पॉकेट से निकाल कर भाग गये. कुछ देर के बाद बाजार से लौट रहे लोगों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया.