मुखियापति से रंगदारी मांगने की प्राथमिकी दर्ज

भगवानपुर : भगवानपुर प्रखंड की सहथा पंचायत की मुखिया ममता देवी ने अपने ही गांव के नवल किशोर सहनी के विरुद्ध अपने पति दशरथ सहनी से पांच लाख रुपये रंगदारी मांगने की प्राथमिकी दर्ज करायी है.... साथ ही आरोप लगाया है कि इसकी शिकायत एसडीपीओ से करने पर बीते शनिवार को नवल किशोर सहनी, रामदेव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 22, 2020 6:43 AM

भगवानपुर : भगवानपुर प्रखंड की सहथा पंचायत की मुखिया ममता देवी ने अपने ही गांव के नवल किशोर सहनी के विरुद्ध अपने पति दशरथ सहनी से पांच लाख रुपये रंगदारी मांगने की प्राथमिकी दर्ज करायी है.

साथ ही आरोप लगाया है कि इसकी शिकायत एसडीपीओ से करने पर बीते शनिवार को नवल किशोर सहनी, रामदेव सहनी, गणेश सहनी, सन्नी कुमार व दिलीप सहनी सहित नौ लोगों ने उनके घर पर चढ़ कर मारपीट की और नकद समेत आभूषण आदि लूट कर भाग निकले. प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. वहीं बताया जाता है कि रामदेव सहनी ने भगवानपुर बीडीओ से आरटीआइ से सहथा पंचायत में वर्ष 2016 से अब तक दिये गये चापाकल के संबंध में लाभार्थी की संख्या सहित नाम व पता की मांग की थी.
इसे लेकर मुखिया पति व विरोधी गुट के बीच मामला मारपीट से लेकर प्राथमिकी दर्ज कराने तक पहुंच गयी. पूर्व में कई बार दोनों गुट में तनातनी की स्थिति उत्पन्न हो गयी थी. एक पखवारे पूर्व पंचायत में विरोधी गुट के नहीं आने पर मुखिया के नेतृत्व में ग्रामीणों ने थाना पर पहुंच कर हंगामा किया था.