10.708 किलो गांजे के साथ एक गिरफ्तार

हाजीपुर : सदर थाना क्षेत्र के बीएसएनएल गोलबंर के समीप पुलिस ने एक गांजा तक्कर को 10.708 किलो ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार कर लिया. पकड़ा तस्कर विक्रम कुमार उर्फ देवा उर्फ पुट्टी सदर थाना क्षेत्र के घोरदौर पोखड़ी का रहने वाला है.... सदर थानाध्यक्ष रोहण कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि गांजा की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2020 5:21 AM

हाजीपुर : सदर थाना क्षेत्र के बीएसएनएल गोलबंर के समीप पुलिस ने एक गांजा तक्कर को 10.708 किलो ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार कर लिया. पकड़ा तस्कर विक्रम कुमार उर्फ देवा उर्फ पुट्टी सदर थाना क्षेत्र के घोरदौर पोखड़ी का रहने वाला है.

सदर थानाध्यक्ष रोहण कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि गांजा की तस्करी के लिए छपरा जाने वाले हैं. जिसकी सूचना सदर थानाध्यक्ष ने वरीय पदाधिकारी को दी. सूचना मिलते ही सदर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में सदर थाना क्षेत्र के बीएसएन गोलबंर के समीप सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान एक बाइक पर सवार दो युवक बीएसएनएल गोलंबर के समीप पुलिस की गाड़ी देख गाड़ी भागने लगे.
भाग रहे बाइक सवार दोनों युवकों पर शक होते ही पुलिस ने बाइक सवार का पीछा कर बाइक सवार एक युवक को धर दबोचा, हालांकि उसका एक अन्य साथी भागने में सफल रहा. पकड़ा गया विक्रम कुमार वैशाली और पटना में कई लूटपाट की घटना को अंजाम दे चुका है. पुलिस को इसकी काफी दिनों से तलाश थी.