बंधन बैंक के कर्मी से लूटपाट

सराय : थाना क्षेत्र के मरीचा राम गांव के समीप गुरुवार को एक बाइक सवार तीन अपराधियों ने बंधन बैंककर्मी से हथियार के बल पर बाइक, पांच हजार रुपये और उसका मोबाइल लूट कर फरार हो गये.... हालांकि जब तक लोग जुटते बाइक सवार तीनों अपराधी मौके से फरार हो चुके थे. जानकारी के अनुसार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2020 2:07 AM

सराय : थाना क्षेत्र के मरीचा राम गांव के समीप गुरुवार को एक बाइक सवार तीन अपराधियों ने बंधन बैंककर्मी से हथियार के बल पर बाइक, पांच हजार रुपये और उसका मोबाइल लूट कर फरार हो गये.

हालांकि जब तक लोग जुटते बाइक सवार तीनों अपराधी मौके से फरार हो चुके थे. जानकारी के अनुसार बंधन बैंक के कर्मी विपुल कुमार मदन सिंह पौड़ा पंचायत से रुपये वसूली कर सराय थाना क्षेत्र के मंसूरपुर गांव स्थित बंधन बैंक कार्यालय जा रहे थे. इसी दौरान सराय थाना क्षेत्र के मरीचा गांव के समीप एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने कर्मी की बाइक को ओवरटेक कर रोक दिया.
जब तक विपुल कुछ समझ पाता एक ने उसके ऊपर पिस्टल तान दिया और दूसरे ने उसकी बाइक और उसके पास से पांच हजार रुपये व मोबाइल छीन लिया. हालांकि जब तक विपुल की आवाज सुन आसपास के लोग जुटते बाइक सवार तीनों अपराधी मौके से फरार हो गये. इधर घटना की सूचना मिलते ही सराय थानाध्यक्ष धर्मजीत महतो घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गयी.