मकर संक्रांति को ले बाजारों में रही रौनक
हाजीपुर : हाजीपुर. कड़ाके की ठंड के बावजूद मकर संक्रांति को लेकर सोमवार को बाजारों में काफी चहल-पहल रही. ठंड में भी शहर के तिल्कुट, पतंग और सब्जी बाजार गर्म रहे, जहां दिन भर ग्राहकों की कतारें लगी रहीं. मकर संक्रांति की तिथि को लेकर पिछले वर्षों की तरह इस बार भी संशय की स्थिति […]
हाजीपुर : हाजीपुर. कड़ाके की ठंड के बावजूद मकर संक्रांति को लेकर सोमवार को बाजारों में काफी चहल-पहल रही. ठंड में भी शहर के तिल्कुट, पतंग और सब्जी बाजार गर्म रहे, जहां दिन भर ग्राहकों की कतारें लगी रहीं. मकर संक्रांति की तिथि को लेकर पिछले वर्षों की तरह इस बार भी संशय की स्थिति है.
पंडितों-आचार्यों का कहना है कि इस बार सूर्य का मकर राशि में गोचर 15 जनवरी को हो रहा है. लिहाजा, इसी तिथि को मकर संक्रांति मनाया जाना उचित होगा. पंडित नवेंदु तिवारी ने बताया कि मकर संक्रांति के दिन सूर्य दक्षिणायन से उत्तरायण होता है. इस मौके को अत्यंत शुभकारी माना गया है. मकर संक्रांति का पर्व भगवान सूर्य को समर्पित है. सूर्य आराधना के इस अत्सव में स्नान-दान का विशेष पुण्य बताया गया है.
प्रेमराज. मकर संक्रांति का त्योहार हर वर्ष लोगों में एक अलग उमंग और उत्साह लेकर आता है. 14 जनवरी को मकर संक्रांति की तिथी सदियों से चली आ रही प्रथा अब बदलने लगी है. इसके बदलने की प्रमुख वजह है कि हिंदू समाज के प्रति रीति रिवाज जिसमें मुहूर्त का सबसे बड़ा महत्व माना जाना है.
दरअसल इस साल मकर संक्रांति 15 जनवरी को मनाया जायेगा, क्योंकि इस साल 15 जनवरी को सूर्य का मकर राशि में आगमन 14 जनवरी की मध्य रात्रि के बाद यानी रात्रि के 2 बजकर 7 मिनट पर हो रहा है.
मध्य रात्रि के बाद संक्रांति होने के कारण इसके पुण्य काल का विचार अगले दिन ब्रह्म मुहूर्त से लेकर दोपहर तक होगा. इस वजह से मकर संक्रांति इस वर्ष 15 जनवरी को मनायी जायेगी.
नदी-तालाब, पुलों पर सेल्फी व पतंगबाजी पर रोक
मकर संक्रांति के अवसर पर नदी घाटों स्नान-पूजा को जुटने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा और पतंगबाजी के दौरान संभावित आकस्मिक घटनाओं के मद्देनजर ने प्रशासन ने अपनी चौकसी बढ़ा दी है. सदर अनुमंडल पदाधिकारी संदीप शेखर प्रियदर्शी ने जानकारी दी कि 14, 15 जनवरी को अनुमंडल क्षेत्र के सभी नदी घाटों पर निजी व सवारी नावों के परिचालन पर रोक लगायी गयी है.
साथ ही महात्मा गांधी सेतु के समानांतर बने पीपा पुल, पुराना गंडक पुल, नया गंडक पुल, कच्ची दरगाह-रुस्तमपुर पीपा पुल, चेचर जमींदारी पीपा पुल तथा नदी के बीच बने बालू के टीलों पर पतंगबाजी करने और नदी-तालाबों व पुल-पुलियों पर सेल्फी लेने पर भी पाबंदी लगायी गयी है.
सब्जियों के दाम
कोहरा- 30 रुपये प्रति किलो
बैगन- 20 रुपये
मूली- 10 रुपये
सेम – 60 रुपये
मटर- 50 रुपये
गोभी – 40 रुपये
बिंस- 40 रुपये
कद्दू- 40 रुपये
शिमला मिर्च- 60 रुपये
प्याज- 50 रुपये
आलू- 20 रुपये
टमाटर- 30-40 रुपये
मकर संक्रांति शुभ मुहुर्त
संक्रांति काल – 7:19 बजे (15 जनवरी)
पुण्य काल – 7:19 से 12:31 बजे तक
महपुण्य काल – 7:19 से 9:03 बजे तक
संक्रांति स्नान काल – 15 जनवरी प्रात: काल
