कर्णपुरा में करेंट से बच्चे की मौत, मचा कोहराम
आक्रोशित लोगों ने शव रखकर जाम की सड़क... हाजीपुर : गंगाब्रिज थाना क्षेत्र के कर्णपुरा गांव में उस समय अफरा-तफरी मच गयी, जब बिजली के पोल से एक बालक को करेंट लग गया. परिजनों ने आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. सदर अस्पताल में चिकित्सकों ने बालक को मृत घोषित कर […]
आक्रोशित लोगों ने शव रखकर जाम की सड़क
हाजीपुर : गंगाब्रिज थाना क्षेत्र के कर्णपुरा गांव में उस समय अफरा-तफरी मच गयी, जब बिजली के पोल से एक बालक को करेंट लग गया. परिजनों ने आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. सदर अस्पताल में चिकित्सकों ने बालक को मृत घोषित कर दिया. बालक की मौत की सूचना मिलते ही गांव में कोहराम मच गया. परिजन रोने बिलखने लगे.अस्पताल से परिजनों ने बालक को घर ले गया, जहां आक्रोशित लोगों ने महनार मुख्य मार्ग पर आक्रोशित लोगों ने शव को सड़क पर रखकर जाम कर दिया. जानकारी के अनुसार गंगाब्रिज थाना के नवादा खुर्द निवासी शिवनाथ साह का पुत्र 9 वर्षीय अमित कुमार है.
बालक अपने घरेलू कार्य से जा रहा था़ इसी दौरान कर्णपुरा में बिजली के पोल से करेंट लग गया, इसके कारण बालक बेहोश हो गया परिजनों ने अस्पताल लेकर पहुंचा जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. परिजनों के अनुसार बिजली विभाग के लापरवाही से घटना हुई है. बालक की करेंट से मौत के बाद गुस्साये लोगों ने हाजीपुर – महनार मुख्य मार्ग को घटों जाम कर दिया. इसके कारण वाहनों का परिचालन ठप रहा. घटना की जानकारी मिलते ही गंगाब्रिज थाने की पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचा. मृतक के पिता शिवनाथ साह ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है.
