अब गांधी सेतु पर तीसरी आंख की होगी निगाह

ओवरटेक करने पर वाहनों का होगा निबंधन रद्द हाजीपुर : उत्तर बिहार का लाइफ लाइन कहे जाने वाले महात्मा गांधी सेतु पर अब लोग हरदम तीसरी नजर की जद में होंगे. जिला प्रशासन ने जाम से निबटने के लिए नयी व्यवस्था शुरू की है. मंगलवार को सेतु पर तीन सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. हालांकि, […]

By Prabhat Khabar Print Desk | March 14, 2018 5:22 AM
ओवरटेक करने पर वाहनों का होगा निबंधन रद्द
हाजीपुर : उत्तर बिहार का लाइफ लाइन कहे जाने वाले महात्मा गांधी सेतु पर अब लोग हरदम तीसरी नजर की जद में होंगे. जिला प्रशासन ने जाम से निबटने के लिए नयी व्यवस्था शुरू की है. मंगलवार को सेतु पर तीन सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं.
हालांकि, एक कैमरा नीचे लगे होने के कारण किसी वाहन की ठोकर से क्षतिग्रस्त हो गया है. अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा, तो एक सप्ताह के अंदर सेतु सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगा. ओवरटेक रोकने उद्देश्य से सेतु पर सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्णय लिया.सेतु पार करने के दौरान अब अगर किसी वाहन के चालक ओवरटेक किया, तो संबंधित वाहन का निबंधन तो रद्द किया ही जायेगा साथ ही उसके चालक का लाइसेंस जब्त कर जुर्माना भी वसूला जायेगा.

Next Article

Exit mobile version